Rohit Dhawan Welcome Baby Boy: वरुण धवन एक बार फिर बने चाचा, घर में आया नन्हा सदस्य
Varun Dhawan Good News: वरुण धवन के घर खुशखबरी आई है. वरुण के घर नन्हा सदस्य आया है. वरुण के भाई रोहित दूसरी बार पापा बन गए हैं.
![Rohit Dhawan Welcome Baby Boy: वरुण धवन एक बार फिर बने चाचा, घर में आया नन्हा सदस्य varun dhawan brother Rohit Dhawan Welcome Baby Boy Rohit Dhawan Welcome Baby Boy: वरुण धवन एक बार फिर बने चाचा, घर में आया नन्हा सदस्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/04/9343f0be46f01fe91b9185af7132a050_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rohit Dhawan Welcom baby: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) एक बार फिर चाचा बन गए हैं. वरुण धवन के घर एक नन्हा सदस्य आ गया है. जी हां वरुण धवन के बड़े भाई रोहित धवन (Rohit Dhawan) दूसरी बार पापा बन गए हैं. वरुण की भाभी जाह्नवी धवन ने बेटे को जन्म दिया है. रोहित का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह हॉस्पिटल से घर जाते नजर आ रहे हैं. डेविड धवन के बड़े बेटे रोहित धवन फिल्ममेकर हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में रोहित धवन ब्लू कैजुअल शर्ट में नजर आ रहे हैं. वह अकेले नहीं उनके साथ पापा डेविड धवन भी हैं. रोहित को देखकर पैपराजी ने उन्हें बधाई दी. उन्होंने रोहित को बेटा होने की बधाई दी. रोहित वहां ज्यादा देर नहीं रुके और कार में बैठकर चले गए.
View this post on Instagram
नताशा ने होस्ट की थी पार्टी
मार्च में वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल ने भाभी जाह्नवी के लिए बेबी शावर पार्टी होस्ट की थी. इस फंक्शन में अर्जुन कपूर की बहन अंशुला भी शामिल हुई थीं. अंशुला ने जाह्ववी के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की थीं. फोटोज में जाह्नवी प्रिंटिड फ्लोरल ड्रेस में नजर आ रही हैं.
आपको बता दें रोहित और जाह्नवी ने एक-दूसरे को 7 सालों तक डेट किया था जिसके बाद वह साल 2012 में शादी के बंधन में बंध गए थे. रोहित और जाह्नवी की एक बेटी भी है. वरुण अपनी भतीजी नियारा के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. चाचू-भतीजी की मस्ती फैंस को देखने को मिलती रहती है.
रोहित ने फिल्म देसी बॉयज से डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा था. इस फिल्म में अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आए थे. रोहित इस समय फिल्म शहजादा पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, परेश रावल और मनीषा कोइराला अहम किरदार में नजर आएंगे. ये फिल्म 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: Lock Upp: Eid पर खास पैगाम लेकर पहुंचे प्रतीक सहजपाल, बताया कौन है शो का दूसरा फाइनलिस्ट?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)