वरुण फिल्मों के साथ-साथ अपनी फिटनेस का भी काफी ध्यान रखते हैं. इसके लिए वो हर रोज वर्कआउट भी करते हैं. हाल ही में उन्होंने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जिसमें वो वर्कआउट करते दिख रहे हैं. इस वीडियो पर वरुण की फिल्म की हीरोइन इलियाना ने बड़ा ही मजेदार कमेंट किया है.
वरुण ने शेयर किया वर्कआउट का वीडियो
वरुण ने ये वीडियो बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि, "MR BOOMBATIC –flow. इसमें वो काफी फिट भी नजर आ रहे हैं. उनके इस वीडियो पर कई बॉलीवुड स्टार्स ने कमेंट किया है. जिसमें अपारशक्ति खुराना, दिया मिर्ज़ा, अमायरा दस्तूर, सोफी चौधरी शामिल है.
इलियाना ने दी वरुण को खास सलाह
लेकिन इन सब के बीच जिसके कमेंट ने फैन्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है वो है वरुण के साथ फिल्म मैं तेरा हीरो में नजर आई एक्ट्रेस इलियाना. इलियाना ने वरुण की वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि, आपको एक बेहतर योगा मैट लेने की जरूरत है.
इन फिल्मों में नजर आने वाले है वरुण
बता दें कि वरुण की फिल्म भूमि अमर कौशिक द्वारा अभिनीत की जा रही है.जिसमें वो कृति सेनन के साथ दिखाई देने वाले हैं. फिल्म में अभिषेक बनर्जी ने भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा वरुण राज मेहता की 'जुग जुग जियो' में अनिल कपूर, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर और प्राजक्ता कोली के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें-
’बॉम्बे वेल्वेट’ फिल्म के बाद लिप जॉब को लेकर ट्रोल हुई थीं Anushka Sharma, जानिए क्या कहा है