लॉकडाउन में फिट करने के लिए वरुण धवन ने खोजा नया तरीका, खूब वायरल हो रही हैं तस्वीरें
बॉलीवुड हीरो वरूण धवन लॉकडाउन में इन दिनों योग सीख रहे हैं. योग करते हुए वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर की वीडियो शेयर. वरुण धवन इन दिनों लॉकडाउन में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपने फिटनेस को लेकर काफी गंभीर रहते हैं. बॉलीवुड हीरो वरुण धवन इम दिनों अपने घर पर योग सीख रहे हैं. इस बात की जानकारी खुद वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंड के जरिए अपने फैंस को दी है. वरुण धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फैन्स के लिए पोस्ट करते रहते हैं.
अक्सर वरुण धवन को लॉकडाउन में अपने घर में बैठे कुछ नया सीखते हुए देखा जाता है. वहीं इन दिनों लॉकडाउन के चलते सब कुछ बंद होने के कारण अपने जिम भी नहीं जा पा रहे तो उन्होंने अपने आप को फिट रखने के लिए घर पर ही फिट रहने का नया तरीका ढूंढ लिया है.
वरुण धवन इन दिनों अपने परिवार वालों के साथ समय बिता रहे हैं. आपको बता दें, वरुण ने अपने योग सीखने की जानकारी अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है जिसमें योग आसन करते नजर आ रहे हैं. वरुण धवन की ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. वहीं वरुण सोशल मीडिया के जरिए फैंस को सेल्फ आइसोलेशन के दौरान फिट रहने के लिए कहते रहते हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण धवन अपनी आने वाली फिल्म कुली नंबर 1 जल्द ही दिखाई देंगें. लॉकडाउन के खत्म होने के बाद वरुण सारा अली खान के साथ आने वाली फिल्म कुली नंबर वन के प्रमोशन में जुट जाएंगे. इस फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया है. वरुण धवन आखिरी बार फिल्म कलंक में आलिया भट्ट के साथ नज़र आए थे. हालाकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फलॉप साबित हुई थी. इस फिल्म में इन दोनों के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, कुणाल खेमू, आदित्य राय कपूर की अहम भूमिका में थे.