बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने मंगलवार को 'फादरहुड' पर बात की और कहा कि वह अभी तक अपने 'ब्वॉय' का नाम नहीं रख पाए हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो क्लिप शेयर की, जिसमें वह अपने पिल्ले (कुत्ते का बच्चा) के साथ वक्त बिताते हुए दिखाई दे रहे हैं. वह इसी पिल्ले को ब्वॉय बता रहे हैं और उन्होंने अभी तक इसका नाम नहीं रखा है.
वीडियो में, वरुण धवन अपने घर के फर्श पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं क्योंकि पिल्ला उनके साथ खेलने की कोशिश कर रहा है. पपी जंप करते हुए भी दिखा. जैसे ही पिल्ला उनका चेहरा चाटने की कोशिश करता है, वरुण हंसने लगते हैं. उन्होंने सफेद रंग की स्लीवलेस टी-शर्ट पहना हुआ है और इसके बैकग्राउंड में फिल कॉलिन्स का 'इन द एयर टुनाइट' सॉन्ग चल रहा है.
अभी तक नहीं रख पाए नाम
वरुण धवन ने इस वीडियो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, "फादरहुड, अभी तक मैं अपने ब्वॉय का नाम नहीं रख पाया. मेरी मदद करो." कई सेलेब्स और उनके फैंस ने इस वीडियो पोस्ट पर रिएक्शन दिया है. एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा, "ओह माय गॉड!!! उसका नाम क्या है ????" जबकि नुसरत भरुचा ने लिखा, "अरे."
इन सेलेब्स ने किए कमेंट
वहीं एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने कमेंट में लिखा, "ओह माय गॉड आराध्य." डायरेक्टर जोया अख्तर ने लिखा, "मैं उनसे कब मिल रही हूं?" जिस पर वरुण ने जवाब दिया, "जल्द ही एक प्ले की तारीख तय होगी," और जोया ने जवाब दिया, "हां! लकी उसके साथ खूब मस्ती करेगा."
फैंस ने किए ये कमेंट
वरुण धवन के इस वीडियो पोस्ट पर उनके फैंस ने भी कमेंट किया है. एक ने लिखा, ''उसके उलछने पर बाल हवा में लहरते हैं.'' दूसरे फैन ने लिखा, "हॉट चॉकलेट फज! ये पपी मेरा पूरा दिल है." एक तीसरे ने लिखा, "आप वाकई सबसे अच्छे पिता होंगे!" जबकि एक अन्य ने कमेंट में लिखा, "आप सबसे अच्छे पिता हैं."
ये भी पढ़ें-
मदार्नी से पहले 250 ऑडिशन में रिजेक्ट हुए थे ताहिर राज भसीन, सुनाई संघर्ष की दास्तां