Varun Dhawan ने Salman Khan के गाने 'सलाम-ए-इश्क' पर की थी एंट्री, Akshay Kumar से लेकर Ayushmann Khurrana ने किया था डान्स
वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) ने 24 जनवरी को सात जन्मों तक साथ रहने की कस्में खाई और शादी के बंधन में बंध गए.
![Varun Dhawan ने Salman Khan के गाने 'सलाम-ए-इश्क' पर की थी एंट्री, Akshay Kumar से लेकर Ayushmann Khurrana ने किया था डान्स Varun Dhawan Entry On salman Khan Song On His Wedding Day Varun Dhawan ने Salman Khan के गाने 'सलाम-ए-इश्क' पर की थी एंट्री, Akshay Kumar से लेकर Ayushmann Khurrana ने किया था डान्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/25132311/Varun-Natasha-outfit.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Varun Dhawan-Natasha Wedding: वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) अपनी शादी को लेकर अपनी फोटोज और वीडियो से इंटरनेट पर काफी ट्रेंड कर रहे हैं. 24 जनवरी को दोनों शादी के बंधन में हमेशा-हमेशा के लिए बंध गए है. वरुण और नताशा की शादी में बहुत ही लिमिटेड गेस्ट शामिल हुए थे. इसी के साथ वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी साल 2021 की सबसे पहली बॉलीवुड की आलीशान शादी है. फैमिली और करीबी लोगों के बीच अलीबाग में हुई इस शादी की वीडियो और फोटोज खूब वायरल हो रहे हैं.
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वरुण धवन की बरात रिजॉर्ट के अंदर से ही निकली थी और वरुण ने अपनी दुल्हनिया को ले जाने के लिए Quad Bike का इस्तेमाल किया था. इससे बड़ी बात ये है कि वरुण जब एंट्री कर रहे थे तो उन्होंने सलमान खान के गाने 'सलाम-ए-इश्क' और 'तेनु ले के मैं जावांगा' पर जमकर डांस किया था. इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आयुष्मान खुराना ने ‘साड्डी गली’ और अक्षय कुमार ने ‘भूतनी के’ के गाने पर डांस किया था. हाल ही में वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर हल्दी की फोटोज शेयर की है.
View this post on Instagram
वहीं हाल ही में वरुण धवन ने अपने इंस्टा स्टोरी पर कई फोटोज शेयर की है जिसमें वो सभी लोगों को धन्यवाद करते दिखाई दिए. बॉलीवुड के कई सेलेब्स और फैंस न्यू मैरिज कपल को ढेर सारी बधाईयां दे रहे हैं. वरुण ने दोस्तों के साथ अपने हल्दी फंक्शन की कुछ फोटोज भी शेयर की है और शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा है कि, ‘हल्दी के लिए ये पोज सबसे अच्छा है.’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)