वरुण धवन ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक, शेयर की तस्वीर
वरुण ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें साझा की हैं. पहली तस्वीर में वह वैक्सीन लेते नजर आ रहे हैं और दूसरे में वह कोविड-19 वैक्सीनेटेड वाले फ्रेम के साथ पोज देते दिखाई दे रहे हैं.
Varun Dhawan Got Vaccinated: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने शनिवार को कोरोनावायरस के खिलाफ वैक्सीन की पहली खुराक लेते हुए अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. वरुण ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें साझा की हैं. पहली तस्वीर में वह वैक्सीन लेते नजर आ रहे हैं और दूसरे में वह कोविड-19 वैक्सीनेटेड वाले फ्रेम के साथ पोज देते दिखाई दे रहे हैं.
अपने पोस्ट को कैप्शन देते हुए अभिनेता ने लिखा है, "हैशटैगवैक्सीनेटेड. शानदार डॉक्टर्स को शुक्रिया. चुभन से बचने के लिए चुभन जरूरी है."
इसके साथ ही आपको बता दें कि वरुण धवन ने हाल ही में 'फादरहुड' पर बात की और कहा कि वह अभी तक अपने 'ब्वॉय' का नाम नहीं रख पाए हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो क्लिप शेयर की, जिसमें वह अपने पिल्ले (कुत्ते का बच्चा) के साथ वक्त बिताते हुए दिखाई दे रहे हैं. वह इसी पिल्ले को ब्वॉय बता रहे हैं और उन्होंने अभी तक इसका नाम नहीं रखा है.
वर्क फ्रंट की बात करें, तो वरुण के पास फिलहाल दो प्रोजेक्ट्स हैं. आने वाले समय में वह अनिल कपूर, नीतू कपूर और कियारा आडवाणी के साथ 'जुगजुग जियो' में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा, वह सुपरनैचुरल थ्रिलर 'भेड़िया' का भी हिस्सा हैं. इसे अमर कौशिक ने निर्देशित किया है और कहानी नीरेन भट्ट की है. फिल्म में कृति सेनन और दीपक डो?बरियाल भी हैं. यह फिल्म 14 अप्रैल, 2022 को रिलीज होगी.