Natasha Dalal को लेकर पजेसिव हैं Varun Dhawan, पत्नी के लिए कुछ भी नहीं सुन सकते उल्टी-सीधी बात
वरुण ने इंटरव्यू के दौरान ये भी कहा था, ‘आप सोशल मीडिया पर सबको ये नहीं समझा सकते कि क्या सही है और क्या गलत.’ वरुण ने कहा कि नताशा के खिलाफ वह कुछ भी उल्टी-सीधी बात नहीं सुन सकते हैं.
![Natasha Dalal को लेकर पजेसिव हैं Varun Dhawan, पत्नी के लिए कुछ भी नहीं सुन सकते उल्टी-सीधी बात Varun Dhawan is possessive about natasha dalal Natasha Dalal को लेकर पजेसिव हैं Varun Dhawan, पत्नी के लिए कुछ भी नहीं सुन सकते उल्टी-सीधी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/15/e54cdfd03d164df143448e17e193b11a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड स्टार वरुण धवन (Varun Dhawan) को एक बात जो सबसे बुरी लगती है, वो क्या है? कुछ साल पहले एक इंटरव्यू के दौरान वरुण धवन से यही सवाल पूछा गया था जिसके जवाब में एक्टर ने कहा था, ‘लोगों को पता है कि मैं और नताशा दलाल (Natasha Dalal) एक सीरियस रिलेशन में हैं, बावजूद इसके लोग हमें लेकर सोशल मीडिया पर कुछ भी लिख देते हैं, जो कि गलत है.’ वरुण ने इंटरव्यू के दौरान ये भी कहा था, ‘आप सोशल मीडिया पर सबको ये नहीं समझा सकते कि क्या सही है और क्या गलत.’ वरुण ने कहा कि नताशा के खिलाफ वह कुछ भी उल्टी-सीधी बात नहीं सुन सकते हैं.
इस इंटरव्यू के दौरान वरुण से ये भी पूछा गया था कि एटीएम और फोन में किसे शेयर करना आपके लिए आसान है. इसके जवाब में वरुण ने कहा कि आज के समय में एटीएम शेयर करना ज्यादा आसान है और फोन शेयर करना रिस्की है. वरुण ने इसकी वजह भी बताई और कहा, ‘ना चाहते हुए भी मेरे फोन में अक्सर लड़के और लड़कियां हॉट फोटो भेज देते हैं. इस वजह से मेरे और नताशा के बीच एक समय कुछ तनाव भी हुआ था.’ आपको बता दें कि वरुण धवन ने अपने बचपन की दोस्त नताशा दलाल से इसी साल 21 जनवरी 2021 को एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की है.
बता दें कि वरुण और नताशा एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं और शादी से कई साल पहले से दोनों एक-दूसरे के साथ सीरियस रिलेशनशिप में थे. वरुण ने नताशा को कॉलेज के दिनों में प्रपोज किया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)