शादी में वरुण धवन ने बाइक से मारी थी बिल्कुल फिल्मी अंदाज में एंट्री, देखें तस्वीरें
सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें वायरल हैं जिनमें आप देखेंगे कि बाइक पर सवार हो कर ये दुल्हा अपनी दुल्हनिया से शादी रचाने पहुंचा. देखें तस्वीरें
![शादी में वरुण धवन ने बाइक से मारी थी बिल्कुल फिल्मी अंदाज में एंट्री, देखें तस्वीरें varun dhawan make a filmy entry with baaratis, check out pictures शादी में वरुण धवन ने बाइक से मारी थी बिल्कुल फिल्मी अंदाज में एंट्री, देखें तस्वीरें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/28131144/varun-dhawan-pic.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वरुण धवन ने अपनी शादी में बिल्कुल फिल्मी अंदाज में एंट्री मारी. सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें वायरल हैं जिनमें आप देखेंगे कि बाइक पर सवार हो कर ये दुल्हा अपनी दुल्हनिया से शादी रचाने पहुंचा.
वरुण धवन के फैन क्लब ने ये तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें दिख रहा है कि शेरवानी पहने वरुण धवन बाइक पर बैठे हैं और उसे चला रहे हैं. वहीं उनके पीछे एक छोटा सा बच्चा भी बैठा हुआ है.
View this post on Instagram
फैंस को वरुण का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है.
बता दें कि बचपन की दोस्त नताशा के साथ वरुण धवन ने 24 जनवरी को सात फेरे लिए. ये शादी अलीबाग के एक होटल से हुई जिसमें कुछ करीबी लोग ही मौजूद रहे. इस शादी में जो लोग भी शरीक हुए उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था. फिल्ममेकर करन जौहर, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और डायरेक्टर शशांक खेतान जैसे कुछ खास लोगों को ही वरुण ने शादी में आमंत्रित किया था.
शादी के बाद वरुण-नताशा ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें भी पोस्ट कीं.
View this post on Instagram
ये कपल अब अलीबाग से मुंबई आ चुका है. धीरे-धीरे वरुण धवन अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने सभी रस्मों की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- In Pics: ऐश्वर्या से लेकर करीना तक, प्रेग्नेंसी में इन हीरोइनों ने कर लिया था इतना वेट गेन कि कोई पहचान भी नहीं पाता आलीशान है सुनील शेट्टी का खंडाला स्थित घर, स्विमिंग पूल से गार्डन तक, हर लग्जरी सुविधा है मौजूद, देखें INSIDE तस्वीरें ऐसा योगा देखा है क्या? एक्ट्रेस Aashka Goradia ने समंदर किनारे किया Yoga, देखने वालों के होश उड़े सलमान खान को अपने पनवेल फार्महाउस से है खासा लगाव, यहां बिताते हैं क्वालिटी टाइम, देखें INSIDE तस्वीरेंView this post on Instagram
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)