Varun - Natasha Wedding LIVE Updates: वरुण धवन ने नताशा दलाल के संग लिए सात फेरे, सोशल मीडिया पर शेयर की शादी की पहली तस्वीर

Varun Dhawan - Natasha Dalal Alibaug Wedding LIVE Updates: कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे वरुण धवन और नताशा दलाल की आज शादी हो रही है. दोनों की शादी बहुत ही ग्रैंड तरीके से अलीबाग में हो रही है, जिसमें दोनों के परिवार के करीबी लोग ही शामिल हुए हैं.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 25 Jan 2021 08:34 AM

Varun Dhawan - Natasha Wedding: वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी हो गई है. खुद वरुण धवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की तस्वीर शेयर की हैं.

Varun Dhawan - Natasha Wedding: शादी की रस्मों के दौरान ढोल बज रहे हैं और घराती और बराती डांस भी कर रहे हैं. इस दौरान हिंदी फिल्मों के तमाम गाने बज रहे हैं. सलमान खान का तैनू मैं ले जावांगा (सलाम ए इश्क) और दूल्हे वरुण का गाना 'बद्री की दुल्हनिया' (बद्रनाथ की दुल्हनियां) भी बजाया गया.
Varun Dhawan - Natasha Wedding: एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक, इस शादी में मौजूद सभी परिजनों, दोस्तों और अन्य लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया था जिसमें दूल्हा-दुल्हन वरुण धवन और नताशा दलाल का भी शुमार है.
Varun Dhawan - Natasha Wedding: वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी में शरीक होने के लिए मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी पहुंच गए हैं.
Varun Dhawan - Natasha Wedding:
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने जानकारी दी है कि वरुण धवन की बारात निकलेगी लेकिन वैन्यू की बाउंड्री के अंदर तक ही रहेगी. सूत्रों के मुताबिक शादी की रस्मों के बाद वरुण वैन्यू से बाहर आ सकते हैं और फोटोग्राफर्स को तस्वीरों के लिए पोज दे सकते हैं.
Varun Dhawan - Natasha Wedding:

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और डिज़ाइनर फैशन डिजाइनर नताशा दलाल आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों बचपन के दोस्त हैं. इनकी शादी की रस्में अलीबाग में शुरू हो गई हैं. कुछ देर पहले फिल्ममेकर और वरुण धवन के करीबी करण जौहर खास अंदाज़ में अलीबाग शादी में शामिल होने पहुंचे हैं.

बैकग्राउंड

Varun Dhawan - Natasha Wedding LIVE Updates वरुण और नताशा आज अलीबाग में सात फेरे लेने वाले हैं. दोनों की इस शादी में भले ही कुछ करीबी लोग शामिल होने वाले है.लेकिन तैयारियों को देखकर ये साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस शादी खूब सारा धमाल और मस्ती होने वाली है.


 


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो


 


दरअसल शादी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो शादी  में बैंड बजाने वालों का है. जो लोगों को काफी पसंद  आ रहा है. बता दें कि वीडियो में कुछ लोगों ने कांच का एक बोर्ड उठा रखा है. अब आप सोच रहे होंगे कि बोर्ड में क्या खास है.तो आपको बता दें कि इस बोर्ड पर एक मजेदार लाइन लिखी है.जिसे देखकर लग रहा है कि ये सबके लिए वरुण को कोई मैसेज है.









बोर्ड पर लिखा है मजेदार मैसेज


 


बता दें कि फैन्स को पसंद आ रहे इस बोर्ड पर लिखा है कि, Awkward But Enthusiastic Dancing. अगर हिंदी में कहे तो 'अजीब लेकिन जोश से भरपूर डांस’. इस मजेदार लाइन को देखकर सबको यही लग रहा है कि ये मैसेज वरुण की तरफ से बारातियों को दिया गया है. अब फैन्स भी इस वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, ये मैसेज तो बिल्कुल वरुण धवन की फिल्मों की तरह है. तो दूसरे ने लिखा कि, गेस्ट तो बुलाए नहीं, ये शादी बोरिंग होने वाली है.



ये भी पढ़ें-

राखी सावंत को मिल रही थीं ऐसी धमकियां, आनन-फानन में ले लिए रितेश के साथ लिए 7 फेरे

सोनाक्षी सिन्हा ने पूरा किया अपना सपना, मुंबई के बांद्रा में खरीदा 4 BHK अपार्टमेंट

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.