Varun Dhawan Net Worth:  बॉलीवु़ड एक्टर वरुण धवन आज अपनी बचपन की दोस्त, गर्लफ्रेंड और फैशन डिजाइनर नताशा दलाल से आज शादी करने जा रहे हैं. इसे लेकर दोनों के परिवार बहुत ही खुश हैं. दोनों की शादी अलीबाग के पांच सितारा होटल में हो रही है. कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए ये इस शादी को काफी सीमित कर दिया गया है, लेकिन इस शादी को यादगार बनाने के लिए वरुण और नताशा ने काफी खर्च किया है. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं वरुण धवन की सालाना इनकम और प्रोपर्टी के बारे में.


वरुण धवन बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर एक्टर में से एक हैं. वह अपने स्टाइल और लुक को लेकर लोगों के बीच काफी पसंद किए जाते हैं. वरुण धवन के पिता डायरेक्टर डेविड धवन है. वरुण धवन ने साल 2010 में आई फिल्म 'माई नेम इज खान' में बतौर अस्सिटेंट डायरेक्टर शुरुआत की. इसके बाद 2012 में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से उन्होंने बतौर एक्टर डेब्यू किया. फिल्म सुपरहिट हुई. इसके बाद वरुण धवन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपनी एक रोमांटिक और फनी हीरो की इमेज बनाई.


सलाना 20 करोड़ रुपए की इनकम


फिल्मी सियाप्पा के मुताबिक, वरुण धवन के पास कुछ 216 करोड़ रुपए की संपत्ति है. वरुण धवन की सालाना इनकम 20 करोड़ रुपए है. वरुण धवन की इनकम में हर साल पांच से 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो रही है. साल 2021 में उनकी संपत्ति 250 करोड़ रुपए से भी ज्यादा होने का अनुमान है. वरुण धवन फिल्मों, अलावा टीवी शो, टीवी एड्स और प्रोमोशन के जरिए भी काफी अच्छी कमाई करते हैं. वरुण धवन कई मोबाइल ब्रांड्स का विज्ञापन कर चुके हैं.


एक फिल्म के 5 करोड़ और विज्ञापन के लिए 10 लाख रुपए


वरुण धवन एक फिल्म साइन करने के लिए 5 से 10 करोड़ रुपए लेते हैं, जोकि कई एक्टर्स से काफी ज्यादा है. वरुण धवन का फैन बेस काफी मजबूत है. उनकी फिल्म की कहानी कैसी भी हो, लेकिन उन्हें देखने के लिए लोग सिनेमाघरों में जरूर जाते हैं. वरुण धवन विज्ञापनों के माध्यम से हर महीने 10 लाख से भी ज्यादा की कमाई करते हैं.


ये भी पढ़ें-


पटियाला में किसानों ने रोकी जाह्नवी की फिल्म 'गुड लक जेरी' की शूटिंग, 'जान्हवी कपूर वापस जाओ' के लगाए नारे


वरुण और नताशा का हनीमून डेस्टीनेशन फाइनल, प्लेन से जाने में भी लगेंगे 10 घंटे