एक्टर वरुण धवन और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल का नाम बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में आता है. ख़बरों की मानें तो यह जोड़ी पिछली साल ही शादी करने वाली थी. हालांकि, कोरोना के बढ़ते मामलों को देख शादी करने का इनका प्लान फिलहाल होल्ड पर चल गया है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में वरुण ने कहा, ‘हो सकता है कि 2021 वह साल हो जब मैं और नताशा शादी करें, हालांकि, इसके लिए कोरोना से बिगड़े हालात में कुछ सुधार होना ज़रूरी है’.



वरुण आगे कहते हैं, ‘पिछले दो सालों से सभी लोग इस शादी की बात कर रहे हैं, फिलहाल कुछ भी पक्का नहीं है, इस समय पूरी दुनिया में अनिश्चितता का दौर है. हालांकि, यदि सबकुछ सामान्य होता है तो इस साल ही, मेरा मतलब.. मैं खुद जल्द से जल्द इसे करने की प्लानिंग में लगा हूं’.

वरुण की गर्लफ्रेंड नताशा पेशे से डिज़ाइनर हैं और दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते हैं. करीना कपूर के रेडियो चैट शो ‘व्हाट वुमन वांट’ में वरुण ने नताशा और उनके रिश्ते के बारे में खुलकर बात करते हुए बताया था कि, ‘जब मैं 6वीं में था, तब मैंने पहली बार नताशा को देखा था, हालांकि हम तब से एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं, हम 11 वीं और 12वीं तक अच्छे दोस्त थे,आप कह सकते हैं कि हम बहुत ही अच्छे दोस्त थे.’



आपको बता दें कि वरुण हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'कुली नंबर 1' को लेकर चर्चाओं में हैं. यह फिल्म गोविंदा की चर्चित फिल्म ‘कुली नंबर 1’ का ही रीमेक है. वरुण की इस फिल्म को उनके पिता डेविड धवन ने ही डायरेक्ट किया है और इसमें वरुण के अपोजिट सारा अली खान हैं.