'पारस ऑफिशियल' के नाम से अपना यू ट्यूब चैनल चलानेवाले मशहूर यूट्यूबर पारस सिंह ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के विधायक निनॉन्ग इरिंग के खिलाफ रेसिस्ट टिप्पणी करते हुए उनके एक भारतीय शख्स नहीं होने और अरुणाचल प्रदेश के भी भारत में नहीं होने की बात कही थी. इसपर बॉलीवुड स्टार वरुण धवन और राजकुमार राव ने गहरी आपत्ति जताते हुए सोशल मीडिया के जरिए पारस सिंह को जमकर लताड़ लगाई है.


पारस सिंह ने हाल ही में एक वीडियो बनाते हुए न सिर्फ  अरुणाचल प्रदेश के विधायक निनॉन्ग इरिंग को गैर भारतीय शख्स बताया था, बल्कि अपने वीडियो में उन्होंने अरुणाचल प्रदेश को चीन का हिस्सा बताते हुए कहा था कि ये राज्य भारत का हिस्सा नहीं है.


ऐसे में वरुण धवन ने पारस सिंह के खिलाफ सोशल मीडिया पर लिखते हुए कहा, "अपने देश और उसके इलाकों को लेकर इस तरह की अनभिज्ञता अपने आप में ही मूर्खता है मगर जब इस अनभिज्ञता को आपत्तिजनक तरीके से पेश करते हैं तो ये बेहद जहरीला सिद्ध होता है. हम सभी को एक सुर में इस तरह की अनभिज्ञता की आलोचना करनी चाहिए और सभी मूर्खों को बताना चाहिए कि कि ये नाकाबिल-ए-बर्दाश्त है."




राजकुमार राव ने भी पारस सिंह अरुणाचल प्रदेश के विधायक और राज्य पर की टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए लिखा कि ये बर्दाश्त करने लायक टिप्पणी नहीं है.


गौरतलब है कि पारस सिंह के इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर हुए बवाल के बाद पारस ने अपने यूट्यूब चैनल से इस वीडियो को हटा लिया था और अपनी विवादित टिप्पणियों के लिए माफी भी मांगी थी और सोशल मीडिया से अपना विवादित वीडियो हटा लिया था.


पारस सिंह की मां ने भी हाथ जोड़कर अपने बेटे के लिए माफी मांगते सभी से उसे माफ कर देने की बात कही थी. उल्लेखनीय है कि मंगलवार को पंजाब पुलिस ने पारस के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया था.




गिरफ्तारी के बाद केंद्रीय मंत्री किरण रिजुजू ने उसे पंजाब से अरुणाचल प्रदेश लाये जाने की प्रक्रिया के संबंध में अपने ट्विटर पर लिखते हुए कहा था कि ऐसे लोगों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.


बता दें कि वरुण धवन ने कुछ महीने पहले ही अरुणाचल प्रदेश में अपनी अगली फिल्म‌ 'भेड़िया' की शूटिंग की थी और इसे एक बेहद खूबसूरत राज्य बताया था.


यह भी पढ़ें-


विराट-अनुष्का ने शादी से पहले बेहद प्यार से बनवाया था ये घर, यहां देखिए घर के अंदर की बेहद शानदार तस्वीरें


सोनारिका भदौरिया से लेकर जन्नत ज़ुबैर तक, इन सितारों ने स्क्रीन पर बोल्ड और इंटिमेट सीन करने से इंकार कर दिया


दिव्यांका त्रिपाठी से लेकर करण पटेल तक, Highly Educated हैं टीवी के ये बड़े सितारे, जानिए किसके पास कौन सी डिग्री है