जब Varun Dhawan की Wife Natasha Dalal को पैपराजी ने कहा ''भाभीजी'', नताशा के रिएक्शन पर बोले पतिदेव- ''तो क्या हुआ''?
Varun-Natasha's First Diwali: दिवाली के सेलिब्रेशन के बीच इस कपल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों कार से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं.
![जब Varun Dhawan की Wife Natasha Dalal को पैपराजी ने कहा ''भाभीजी'', नताशा के रिएक्शन पर बोले पतिदेव- ''तो क्या हुआ''? Varun Dhawan's wife Natasha Dalal laughed when paparazzi call her 'bhabhiji' जब Varun Dhawan की Wife Natasha Dalal को पैपराजी ने कहा ''भाभीजी'', नताशा के रिएक्शन पर बोले पतिदेव- ''तो क्या हुआ''?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/04/2dc40a9e8dc9f24aa20030e35cd54bb1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Varun-Natasha's First Diwali: बॉलीवुड के न्यूली मेरिड कपल वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) शादी के बाद पहली दिवाली सेलिब्रेट कर रहे हैं. ये जोड़ी बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक हैं. दिवाली के सेलिब्रेशन के बीच इस कपल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों कार से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में वरुण धवन ने ऑफ व्हाइट कुर्ता पजामा पहना हुआ है तो वही नताशा दलाल पीले सलवार सूट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. वीडियो बनाते वक्त कैमरामैन को उन्हें भाभी जी कहते सुना जा सकता है, वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे कैमरामैन नताशा को भाभी जी कह कर टीज कर रहा है. उधर भाभी का टैग पाकर नताशा अपनी हंसी रोक नहीं पा रही हैं और वरुण की ओर देख कर हंसने लगती हैं. साथ ही धीरे से भाभी जी बुदबुदाती हैं. जिसपर वरुण कहते हैं ''तो और क्या?''
View this post on Instagram
बता दें वरुण और नताशा की शादी इसी साल 24 जनवरी को हुई है, पिछले महीने जिस तरीके से करवाचौथ पर दोनों छाए रहे थे. वैसे ही दिवाली पर ये कपल अपने क्यूट अंदाज से छा गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)