बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) एक फिल्मी फैमिली से आते हैं. उनके पिता डेविड धवन ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्में बनाई हैं. जिनमें 'कुली नंबर 1', 'साजन चले ससुराल', 'स्वर्ग', 'शोला और शबनम', 'जुड़वां', 'बीवी नंबर 1' समेत कई फिल्में हैं. इस वजह से लोगों को लगता है कि वरुण एक अमीर खानदान से ताल्लुक रखते हैं और उन्होंने लाइफ में कोई स्ट्रगल नहीं देखा है लेकिन वरुण के मुताबिक ऐसा नहीं है.



एक इंटरव्यू में वरुण ने खुलासा किया है कि उनके पिता ने भी जिंदगी में काफी संघर्ष किए हैं और तब जाकर उनका परिवार इतने ऊंचे मुकाम तक पहुंचा है. वरुण ने एक इंटरव्यू में अपने परिवार की स्ट्रगल के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि उनका जन्म एक 1 BHK फ्लैट में हुआ था. उनके परिवार ने गरीबी का वो दौर भी देखा है जब उनके पास बिजली का बिल भरने तक के पैसे नहीं थे. वरुण ने बताया कि उनका जन्म एक लोअर मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था. उन्होंने अपने माता-पिता को काफी संघर्ष करते देखा है और खुद भी काफी संघर्ष किए हैं.



आपको बता दें कि फिल्मों में आने से पहले वरुण ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर करण जौहर की फिल्म 'माय नेम इज खान' में काम किया था. इसके बाद उन्हें फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में डेब्यू करने का मौका मिला था. इसके बाद वरुण ने 'बदलापुर', 'अक्टूबर', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया', 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया', 'कलंक', कुली नंबर 1 रीमेक जैसी फिल्मों में काम किया है. वरुण की अगली फिल्म भेड़िया है जिसकी शूटिंग हाल ही में खत्म हुई है.