बड़े ही अनोखे अंदाज में Varun Dhawan को Varun Sharma ने विश किया जन्मदिन, देखें Video
वरुण शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वरुण धवन उन पर कुदते हुए दिखाई दे रहे हैं. वरुण शर्मा ने सोशल मीडिया वीडियो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा कि, ‘लव यू यार पाजी, आपका आने वाला साल भी शुभ हो.’
बॉलीवुड स्टार वरुण धवन अपना 34 वां जन्मदिन मना रहे है. इस खास मौके पर अर्जुन कपूर, रितेश देशमुख, माधुरी दीक्षित सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स उनको जन्मदिन की बधाई दे रहे है. आपको बता दें कि वरुण धवन मशहूर फिल्म डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे हैं. वरुण धवन का जन्म 24 अप्रैल साल 1987 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने नॉटिंघम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद करन जौहर के साथ फिल्म 'माई नेम इज खान' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. इसी बीच वरुण शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वरुण धवन उन पर कुदते हुए दिखाई दे रहे हैं.
View this post on Instagram
वरुण शर्मा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, ‘लव यू यार पाजी, आपका आने वाला साल भी शुभ हो.’ वीडियो स्लो मोशन में हैं. बिस्तर पर वरुण शर्मा सोते दिखाई दे रहे हैं और उनके पेट पर भी एक मोटा तकिया रखा हुआ है. वीडियो में दिखता है कि वरुण धवन बेड के पास में रखे सोफे पर से बिस्तर पर के लिए जंप करते हैं और सीधे वरुण शर्मा पर गिरते हैं. फिर उसके बाद वरुण शर्मा डर के मारे उठ जाते है.
बता दें कि वरुण धवन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2012 में आई करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बतौर एक्टर की थी. इसी साल उनका नाम फिल्मफेयर बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड्स के लिए भी नॉमिनेट हुआ था. वरुण अच्छे डांसर हैं. वहीं वरुण शर्मा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो जल्दी ही फुकरे 3 में नजर आएंगे.