Dilip Kumar Death: दिलीप कुमार के निधन से दुखी हुए अमिताभ बच्चन, कह दी इतनी बड़ी बात
बॉलीवुड सुपरहिट दिलीप कुमार का आज 98 साल की उम्र में निधन हो गया. वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन पर अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
बॉलीवुड सुपरहिट दिलीप कुमार का आज 98 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन पर फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. हर कोई अपने अपने तरीके से इस दिग्गज एक्टर को अंतिम विदाई दे रहा है. वहीं, अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. दिलीप कुमार पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे.
उन्होंने ट्वीट किया, "भारतीय सिनेमा का इतिहास जब भी लिखा जाएगा, वह हमेशा 'दिलीप कुमार से पहले और दिलीप कुमार के बाद' लिखा जाएगा. इस दुःख की घड़ी में भगवान परिवार को इस नुकसान को सहन करने की शक्ति दें. उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं"
अमिताभ बच्चन के साथ साथ बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने उन्हें अपने अपने तरीके से श्रद्धांजलि दी है. अमिताभ बच्चन दिलीप कुमार के करीबी माने जाते थे.
T 3958 - An institution has gone .. whenever the history of Indian Cinema will be written , it shall always be 'before Dilip Kumar, and after Dilip Kumar' ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 7, 2021
My duas for peace of his soul and the strength to the family to bear this loss .. 🤲🤲🤲
Deeply saddened .. 🙏
साल 1944 में की थी एक्टिंग की शुरुआत
दिलीप कुमार ने अपने एक्टिंग की शुरुआत 1944 में फिल्म ज्वार भाटा से की थी, इसे बॉम्बे टॉकीज ने प्रोड्यूस किया था. करीब पांच दशक के एक्टिंग करियर में 65 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. दिलीप कुमार की कुछ फिल्में हैं- अंदाज (1949), आन (1952), दाग (1952), देवदास (1955), आजाद (1955), मुग़ल-ए-आजम (1960), गंगा जमुना (1961), राम और श्याम (1967) जैसी फिल्मों में नजर आए. उनकी आखिरी फिल्म किला (Qila) थी जो 1998 में रिलीज हुई. दिलीप कुमार को फिल्मों में उनकी एक्टिंग की वजह से जाना जाता है. उन्होंने अपनी फ़िल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फ़िल्में की.
यह भी पढ़ें