कोई भी फिल्म जब रिलीज होती है तो सबसे पहले एक्टर और एक्ट्रेस ने कैसा काम किया इस पर बात होती है. हालांकि, आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे स्टार के बारे में बताएंगे जो ना हीरो थे ना हीरोइन लेकिन जब भी वो फिल्मों में आते तो उनके रोल को लोग ज़बरदस्त पसंद करते, कहा तो यहां तक जाता है कि कई फिल्मों में तो उनकी एक्टिंग इस कदर शानदार थी कि वो हीरो तक पर भारी पड़ गए. जी हां, हम बात कर रहे हैं 60-70 के दशक के फेमस कॉमेडियन राजेंद्र नाथ (Rajendra Nath) की… 


राजेंद्र नाथ को शुरुआत में फिल्मों में छोटे-मोटे रोल्स ऑफर किए गए थे. राजेंद्र नाथ को फिल्मों में काम देने का श्रेय फिल्ममेकर नासिर हुसैन साहब को जाता है. बताते हैं कि फिल्मों में अपने कॉमिक अंदाज़ के चलते राजेंद्र नाथ लोगों के बीच काफी फेमस हो गए थे. राजेंद्र नाथ के फिल्मों में आने की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजेंद्र नाथ अपने बड़े भाई प्रेम नाथ की देखा देखी फिल्म इंडस्ट्री में आए थे. प्रेम नाथ भी फिल्मों में काम करते थे और राजेंद्र उनसे इतने प्रभावित थे कि पढ़ाई बीच में ही छोड़ वो फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने आ गए. 




राजेंद्र नाथ ने यूं तो कई फिल्मों में काम किया था लेकिन उन्हें असल पहचान मिली थी साल 1961 में आई देव आनंद की फिल्म ‘जब प्यार किसी से होता है’ से. इस फिल्म में राजेंद्र नाथ ने पोपट लाल का किरदार निभाया था जो दर्शकों को बेहद पसंद आया था, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में राजेंद्र नाथ लीजेंड्री एक्टर देव आनंद पर भी भारी पड़े थे. राजेंद्र नाथ ने अपने फ़िल्मी करियर में कई फिल्मों में काम किया था जिनमें ‘दिल देके देखो’, ‘फिर वही दिल लाया हूं’, ‘राजकुमार’,’मेरे सनम’ ‘तीन बहुरानियां’ आदि मुख्य हैं. आपको बता दें कि अब राजेंद्र नाथ अब हमारे बीच नहीं हैं 13 फरवरी 2008 को 76 साल की उम्र में एक्टर का मुंबई में निधन हो गया था.