अपने डायलॉग से सबके दिलों में जगह बनाने वाले दीपेश भान हर एपिसोड की लेते है इतनी फीस
'भाबी जी घर पर हैं' टीवी का इतना पॉपुलर शो है जो घर-घर में देखा जाता है. इसका हर किरदार अपने आप में यूनीक है. ये शो कानपुर के बाबू पुरवा कालोनी में रहने वाले कुछ परिवारों पर आधारित है.
टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ टीवी का एक बहुत ही फेमस धारावाहिक है. इस सीरियल में मलखान का किरदार निभाने वाले व्यक्ति को कौन नहीं जानता. मलखान अपने किरदार से सबके दिलों में जगह बना चुके हैं. क्या आप जानते हैं कि देश के सबसे पॉपुलर कॉमेडी सीरियल में काम करने वाले दीपेश भान एक दिन का कितना पैसा चार्ज करते हैं. इनकी कमाई आपके होश उड़ा देगी.
शो में दीपेश भान और तिवारी से चाटा खाने वाले और किसी भी बात पर हप्पू सिंह के हाथों हौंक दिये जाने मलखान का किरदार बहुत ही रोचक है. शो में मलखान मथुरा, अलीगढ़, हाथरस की भाषा बोलकर लोगों के पेट में दर्द कर देते हैं. बच्चे उनके डायलॉग को खूब मजे से बोलते हुए दिखते हैं. दीपेश बताते हैं कि जब वो NSD में थे तो वहां पूरे देश से बच्चे सीखने के लिए आते हैं. वहीं उनके कुछ दोस्त इस भाषा में बोला करते थे, जिनसे इंस्पायर होकर उन्होंने ये भाषा को सीखा. आपको बता दें कि दीपेश हर दिन के 25 हजार रुपये लेते हैं.
साल 2007 में आई फिल्म ‘फालतू उटपटांग चटपटी कहानी’ में वो नजर आ चुके हैं. साथ ही कई सीरियल जैसे कि कॉमेडी का किंग कौन, कॉमेडी क्लब, भूतवाला, एफआईआर समेत बिंदास टीवी के चैंप और सुन यार चिल मार जैसे शो में दिख चुके हैं. इसके साथ वो आमिर खान के साथ टी-20 वर्ल्ड कप के एड में दिखे हैं. भाभी जी घर पर हैं में उनके किरदार मलखान को बहुत ही ज्यादा सराहा जा रहा है. उनकी बोली, स्टाइल देखकर लोगों के चेहरे पर बेबस ही मुस्कान आ जाती है.