अफेयर की खबरों के बीच साथ में कोरोना पॉजिटिव और नेगेटिव हुए Vicky और Katrina, पोस्ट भी है एक जैसा
पिछले काफी दिनों से बॉलीवुड के गलियारों में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के अफेयर की खबर सुनने को मिल रही थी. वहीं इन खबरों की बीच एक दिलचस्प खबर ये भी देखने को मिल रही है की ये दोनों स्टार साथ में ही कोरोना पॉजिटीव हुए और साथ में ही इनकी रिपोर्ट नेगेटिव भी आ गई. अब इससे तो आप अंदाजा लगा ही सकते हैं की दोनों का प्यार वक्त के साथ कितना गहरा हो रहा है.
![अफेयर की खबरों के बीच साथ में कोरोना पॉजिटिव और नेगेटिव हुए Vicky और Katrina, पोस्ट भी है एक जैसा Vicky and Katrina together in Corona positive and negative amid the news of the affair अफेयर की खबरों के बीच साथ में कोरोना पॉजिटिव और नेगेटिव हुए Vicky और Katrina, पोस्ट भी है एक जैसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/18/bbaaaaa749ad7a2087076fd14ea1abf7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दरअसल कुछ दिनों पहले विक्की कौशल ने सभी को ये जानकारी दी थी कि, वो कोरोना के शिकार हो गए है. वहीं उनके कुछ वक्त बाद ही कैटरीना ने भी सोशल मीडिया पर सभी को ये बताया था कि, मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आई है. फिर शनिवार को विक्की ने खबर दी की अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. और इसके कुछ देर बाद ही कैट ने भी सोशल मीडिया पर लिखा कि, नेगेटिव. अब देखा जाए तो ये बात बहुत ही नार्मल सी है, लेकिन इसके बाद इनकी अफेयर की खबरों का बाजार और भी गर्म हो गया. सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
दोनों अक्सर साथ आते हैं नजर
वहीं बात करें दोनों के रिलेशन की तो पिछले काफी वक्त से ये दोनों हर पार्टी और इवेंट में साथ आते-जाते दिखाई दे रहे थे. दोनों कई बार डिनर डेट पर भी साथ गए. ऐसे में सभी को लगने लगा की बॉलीवुड में अब एक नए प्यार ने दस्तक दे दी है. चारों तरफ दोनों की अफेयर की खबरें सुनने को मिलने लगी. लेकिन विक्की और कैटरीना दोनों ने ही अभी तक इस बात पर कोई सफाई नहीं दी. दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते स्वीकार नहीं किया है.
विक्की ने कैटरीना को लेकर कही ये बात
वहीं जब विक्की से इसपर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा कि, ये मेरी पर्सनल लाइफ है और इसके बारे में किसी को कुछ नहीं बताना चाहता. अगर मैं कुछ बोलूंगा तो इसपर कई तरह की बातें बनेंगी और जोकि बिल्कुल गलत होगा. और इसलिए मैं इसपर अभी खुलकर बात नहीं करना चाहता.
दोनों इन फिल्मों में आएंगे नजर
वहीं दोनों की वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की फिल्म मिस्टर लेले में दिखाई देंगे. और कैटरीना बहुत जल्द फिल्म सूर्यवंशी में नजर आएंगी. इसके अलावा वो फोन भूत में भी होंगी.
ये भी पढ़ें-
देबिना बेनर्जी इस साल भी लॉकडाउन में मनाएंगी अपना जन्मदिन
पति सैफ के लिए रोस्टेड चिकन बनाएंगी करीना कपूर खान, शाहरुख खान और मलाइका के लिए बनाएंगी ये डिश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)