Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल(Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ(Katrina Kaif) की शादी को लेकर कई चर्चाएं सोशल मीडिया पर चल रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना और विक्की कौशल दिसंबर महीने के पहले हफ्ते में राजस्थान में शादी करने वाले हैं. इतना ही नहीं कैटरीना के हाथों पर किसकी मेहंदी सजेगी यह तक चर्चा चल रही है. विक्की कौशल और कैटरीना की शादी में कौन-कौन गेस्ट होंगे और कौन नहीं पर भी डिस्कशन हो चुका है. अब इसी के बीच यह सामने आया है कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी नहीं होने जा रही है. यह सब सिर्फ अफवाह है.
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार एक्टर विक्की कौशल की बहन ने बताया कि उनके भाई की शादी कैटरीना कैफ से नहीं होने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्की कौशल की बहन का कहना है कि उनके भाई ने उन्हें जानकारी दी है कि कोई शादी नहीं होने जा रही है. विक्की कौशल की बहन ने कैटरीना के साथ शादी चर्चाओं को अफवाह बताया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विक्की कौशल की बहन ने शादी की चर्चाओं को नकारा है और इसपर कोई बात करने से मना कर दिया है.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के फैंस के लिए यह खबर एक जोरदार झटके के रूप में सामने आई है. फैंस काफी लंबे समय से विक्की कौशल को दूल्हे राजा और कैटरीना कैफ को दुल्हनिया के रूप में देखने के लिए बेताब थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की कौशल और कैटरीना कैफ अपनी शादी और रिश्ते को लेकर कोई बात बाहर नहीं आने देना चाहते हैं. विक्की कौशल और कैटरीना की तरफ से शादी को लेकर अभी तक कोई कंफर्मेशन भी नहीं आया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो विक्की कौशल और कैटरीना कैफ राजस्थान के सवाई माधोपुर के किले में 7 दिसबंर से 9 दिसंबर के बीच शादी के बंधन में बंध सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्की और कैटरीना की शादी में गेस्ट्स के लिए नो फोन पॉलिसी लागू रहेगी. सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक बड़े स्टार्स कैटरीना-विक्की की शादी की गेस्ट लिस्ट में शामिल हैं.