Katrina Vicky Wedding: शादी की रस्मों से पहले ही कैटरीना ने पहन ली इतनी महंगी ड्रेस, शादी के दिन क्या होगा?
Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: राजस्थान रवाना होने के लिए कैटरीना कैफ ने डिजाइनर अनामिका खन्ना का डिजाइनर शरारा सेट पहना था, जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं.
![Katrina Vicky Wedding: शादी की रस्मों से पहले ही कैटरीना ने पहन ली इतनी महंगी ड्रेस, शादी के दिन क्या होगा? vicky kaushal and katrina kaif wedding started from today, meanwhile Katrina wore extra expensive sharara suit, spotted in rajasthan Katrina Vicky Wedding: शादी की रस्मों से पहले ही कैटरीना ने पहन ली इतनी महंगी ड्रेस, शादी के दिन क्या होगा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/07/f73cded94bef838e7d09690142af2646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: साल 2021 की शुरुआत कैसी भी हो लेकिन इसका अंत बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए धमाकेदार हो रहा है. कई सारी ब्लॉकबस्टर फिल्में तो वही फैंस के पॉवर कपल्स की शादी. इसी बीच जश्न का माहौल है, क्योंकि स्टार कपल विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) आखिरकार सभी अफवाहों को सच करते हुए शादी करने जा रहे हैं.
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) सात फेरे लेने के लिए राजस्थान पहुंच चुके हैं. दोनों पहले परिवार के साथ मुंबई से चार्टर फ्लाइट के जरिए जयपुर पहुंचे और उसके बाद बाय रोड, सिक्स सेंसेंस फोर्ट बरवाड़ा (Six Senses Fort-barbaran), सवाई माधोपुर के लिए रवाना हुए. यहां येलो कलर के आउटफिट में कैटरीना को स्पॉट किया गया. लुक की बात करें तो कैटरीना येलो शरारा सूट में नजर आ रही थी. इसके साथ एक्ट्रेस ने पंजाबी जूती पहनी हुई थी. लाइट मेकअप और ओपन हेयर्स से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ था.
राजस्थान रवाना होने के लिए कैटरीना कैफ ने डिजाइनर अनामिका खन्ना द्वारा डिजाइन किया हुआ शरारा सेट पहना था, जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं. इसकी कीमत करीब 1,37,984 रुपये है. इस आउटफिट के डीटेल के बारे में बात करें तो, इसमें जटिल बीडिंग और थ्रेडवर्क किया हुआ है. इसमें ऑर्गेना दुपट्टा के साथ केसर रंग का शॉर्ट सिल्क कुर्ता है, जिसे एक सिल्क स्कर्ट के साथ पेयर किया गया है.
किनारों पर हाथ से धागों की कढ़ाई की गई है. इससे पहले भी कैटरीना को जब 5 दिसंबर के दिन अपनी मां सुजैन के साथ विक्की के घर के बाहर स्पॉट किया गया था, तब भी एक्ट्रेस ने जो साड़ी पहनी थी वो डिजाइनर अर्पिता मेहता की डिजाइन किया हुआ गेटअप था. इस रफल आइवरी जॉर्जेट की ये साड़ी भी 54 हजार की बताई जा रही है.
जानकारी के लिए बता दें कि 7 दिसंबर 2021 यानी आज संगीत सेरेमनी से कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी का जश्न शुरू हो जाएगा. 8 दिसंबर को मेहंदी और फिर 9 दिसंबर को शादी की योजना है. कपल दो रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)