एक्टर विक्की कौशल को हाल ही में भारतीय सेना के कश्मीर स्थित उरी बेस कैंप जाने का मौका मिला. विक्की ने अपनी इस ट्रिप की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.


तस्वीरें शेयर करते हुए विक्की ने लिखा, 'मुझे उरी बेस कैंप, कश्मीर में आमंत्रित करने के लिए भारतीय सेना का बहुत-बहुत धन्यवाद. आपने मुझे स्थानीय लोगों के साथ एक दिन बिताने का मौका दिया. ये सभी लोग गर्मजोशी और अद्भुत प्रतिभा से भरे हुए हैं. हमारी महान सेना के बीच होना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान है. शुक्रिया, जय हिन्द.'


 





बता दें कि विक्की कौशल ने साल 2019 में फिल्म 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक' में मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म में उनकी दमदार परफॉर्मेंस ने उन्हें नेशनल अवॉर्ड दिलाया था. यह फिल्म सर्जिकल स्ट्राइक की घटना पर आधारित थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत कामयाब रही थी.


बता दें कि विक्की कौशल इस समय कई फिल्मों में काम कर रहे हैं. उनके खाते में कई बड़ी फिल्में हैं. एक ओर जहां वह सरदार उधम सिंह की बायोपिक में नजर आएंगे. तो वहीं दूसरी ओर फिल्म सैम मानेकशॉ में भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. इसके अलावा विक्की कौशल 'अश्वत्थामा' में भी नजर आएंगे. विक्की कौशल ने अपने करियर की शुरुआत अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी. फिल्म मसान में उन्होंने मुख्य अभिनेता का किरदार निभाया था.


यह भी पढ़ें:


The Dirty Picture देख Vidya Balan के माता-पिता का था ये रिएक्शन, एक्ट्रेस ने किया खुलासा


Sonu Sood से जरूरतमंद लड़की ने कहा- भैया आप सबकी मदद करते हो मेरी भी कर दो, एक्टर ने दिया यह जवाब