RK Studio के पीछे 350 रुपये में काम किया करते थे Vicky Kaushal के पिता, एक फैसले ने बना दिया बॉलीवुड का टॉप स्टंट मास्टर
विक्की के पिता पेशे से बॉलीवुड के टॉप स्टंट मास्टर हैं. लेकिन आप जानते है कि कैसे गांव से निकलकर विक्की के पिता ने फिल्मी नगर का सफर तय किया, अगर नहीं तो पढ़िए हमारी ये स्पेशल रिपोर्ट.
Vicky Kaushal dad's Incredible Journey: बॉलीवुड जगत में एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब हुए हैं. उनकी जोश भरी फिल्मों ने दर्शकों के जोश को ओवर द टॉप पहुंचाया ही, साथ ही इस जोश ने उनके करियर को भी बुलंदियों तक पहुंचाया. विक्की कौशल की इस कामयाबी का एक श्रेय उनके पिता को भी जाता है. विक्की की तरह विक्की के पिता शाम कौशल (Sham Kaushal) भी फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम है. विक्की के पिता पेशे से बॉलीवुड के टॉप स्टंट मास्टर हैं. लेकिन आप जानते है कि कैसे गांव से निकलकर विक्की के पिता ने फिल्मी नगर का सफर तय किया (Vicky Kaushal dad journey), अगर नहीं तो पढ़िए हमारी ये स्पेशल रिपोर्ट.
हाल ही में जब विक्की कौशल कपिल शर्मा के शो (The Kapil Sharma show) में मेहमान बनकर पहुंचे तो एक्टर ने अपने पिता की जर्नी को फैंस के साथ शेयर किया. बताया की कैसे उनके पिता अपने पिता से 3000 रुपये उधार लेकर इस मायानगरी में पहुंचे थे. विक्की ने पिता की जर्नी के बारे में बात करते हुए बताया- मेरे दादा जी की गांव में एक किराने की दुकान थी, तो पापा एक साल तक काफी परेशान थे की नौकरी नहीं मिल रही. घर से ताने मिल रहे थे कि पढ़ाई करके क्या कर लिया. उस वक्त उनका एक दोस्त मुंबई आ रहा था, तो पापा एक दम डिप्रेशन में चले गए थे कि कुछ हो नहीं रहा, तब 3000 रुपये उधार लेकर पापा मुंबई आ गए.
विक्की के पिता मुंबई तो आ गए लेकिन फिल्मी दुनिया तक पहुंच पाना अभी काफी दूर था. विक्की ने आगे बताया- पापा बॉम्बे आए तो उनकी चेंबूर में आरके स्टूडियो के पीछे 350 रुपये में जॉब लगी थी, वो एक साल तक वहीं पर रहा करते थे. किसी को पता भी नहीं था की ये यहीं रहता है क्योंकि रहने के लिए और कोई जगह नहीं थी. और फिर साल भर नौकरी करने के बाद उन्हें लगा तरक्की तो होगी नहीं, जिंदगी भर यही करता रह जाऊंगा तो उन्होंने सांताक्रुज में आकर जॉब चेंज की, तब यहां उन्हें 8-10 पंजाबी लड़के स्टंट मैन थे तो उन्होंने सोचा यार ये नौकरी अच्छी है कि आप सुबह जाओ काम पर और रात तक हाथ में पैसे आ जाते हैं. वो 25 साल के थे उन्हें लगा इसे करके में किसी दिन भूखा नहीं सोऊंगा. उस इंटेंशन से उन्होंने सरवाइवल के तौर पर ये इंडस्ट्री ज्वॉइन की और उनके इस फैसले ने उनकी जिंदगी पलट दी और उन्हें टॉप का स्टंट मास्टर बना दिया.