Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के संगीत की रस्म के बाद आज पारंपरिक हल्दी की रस्म की जाएगी. बताया जा रहा है कि दूल्हे राजा विक्की कौशल सात घोड़ों के रथ पर सवार होकर अपनी दुल्हनिया कैटरीना कैफ का हाथ थामने के लिए पहुंचेंगे. मंगलवार रात को संगीत समारोह का आयोजन किया गया. इस ग्रैंड वेडिंग के लिए सवाई माधोपुर जिले में स्थित 700 साल पुराने सिक्स सेंस होटल किले को हेरिटेज लुक से सजाया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार विक्की कौशल सात सफेद रंग के घोड़ों के रथ पर सवार होंगे.
विक्की कैटरीना की हल्दी की रस्म आज दोपहर 12 बजे सवाई माधोपुर स्थित वेन्यू पर होने वाली है. हल्दी की रस्म के बाद सभी मेहमानों के लिए डिनर का आयोजन है. ये डिनर 8 बजे होगा. डिनर के बाद सभी के लिए एक शानदार पूल पार्टी का आयोजन किया गया है. सभी रस्मों और पार्टी को बेहद ग्रैंड लेवल पर प्लान किया गया है. इसके साथ ही हर कोई इस रॉयल वेडिंग की तस्वीरों और वीडियो का वेट कर रहा है लेकिन ये सिर्फ और सिर्फ विक्की और कैटरीना की परमिशन के बाद ही बाहर आएंगे.
शादी समारोह स्थल की सुरक्षा का जिम्मा सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा की कंपनी देख रही है. मंगलवार को संगीत समारोह में दूल्हा-दुल्हन ने ट्रेंडिंग डांस गानों पर जमकर ठुमके लगाए. इस मौके पर परिवार और दोस्तों ने भी डांस किया आतिशबाजी और रंग-बिरंगी रोशनी ने किले को जगमगा दिया.
इससे पहले सोजत की 'मेहंदी' से कैटरीना के हाथों को सजाया था. उनके परिवार और विक्की के परिवार वालों ने भी हाथों में मेहंदी लगवाई. करीब एक घंटे तक चले मेहंदी कार्यक्रम के बाद संगीत की रस्म शुरू हुई. पूरे किले को खूबसूरत रोशनी से सजाया गया है. बुधवार और गुरुवार को समारोह में अब तक लगभग 50 हस्तियों से अधिक शामिल होने की उम्मीद है.
कैटरीना और विक्की की शादी में शामिल होने के लिए कई मेहमान सवाई माधोपुर पहुंच चुके हैं. वहीं बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान, करण जौहर,रितिक रौशन, अनुष्का शर्मा, विराट कोहली के लिए ओबरॉय होटल में रूम बुक हैं. अक्षय कुमार का रूम ताज होटल में बुक है. हालांकि अभी ये सभी स्टार्स चौथ का बरवाड़ा नहीं पहुंचे हैं. आज शाम या कल तक इनके पहुंचने की उम्मीद है. मेहमानों को अपने मोबाइल फोन को विवाह स्थल पर ले जाने पर प्रतिबंध है और जगह में नो-फोटो शेयरिंग पॉलिसी भी है.
ये भी पढ़ें: