Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding: विक्की-कैटरीना की हल्दी आज, डिनर के बाद रात में होगी जबरदस्त पूल पार्टी
Vicky Katrina Wedding: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की हल्दी सेरेमनी आज धूमधाम से होने वाली हैं. इसके साथ ही रात में डिनर के बाद शानदार पूल पार्टी का भी आयोजन किया गया है.
![Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding: विक्की-कैटरीना की हल्दी आज, डिनर के बाद रात में होगी जबरदस्त पूल पार्टी Vicky kaushal katrina kaif wedding haldi ceremony today following dinner and pool party Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding: विक्की-कैटरीना की हल्दी आज, डिनर के बाद रात में होगी जबरदस्त पूल पार्टी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/08/5179487c285f03246df8e6df19c1cab1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding: बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी के लिए देश भर में फैंस के बीच खासा एक्साइटमेंट है. विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी (Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding) की रस्में शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में आज यानि 8 दिसंबर को इनकी हल्दी की रस्म है. विक्की कैटरीना की हल्दी की रस्म आज दोपहर 12 बजे सवाई माधोपुर स्थित वेन्यू पर होने वाली है.
हल्दी की रस्म के बाद सभी मेहमानों के लिए डिनर का आयोजन है. ये डिनर 8 बजे होगा. डिनर के बाद सभी के लिए एक शानदार पूल पार्टी का आयोजन किया गया है. सभी रस्मों और पार्टी को बेहद ग्रैंड लेवल पर प्लान किया गया है. इसके साथ ही हर कोई इस रॉयल वेडिंग की तस्वीरों और वीडियो का वेट कर रहा है लेकिन ये सिर्फ और सिर्फ विक्की और कैटरीना की परमिशन के बाद ही बाहर आएंगे.
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की रस्में राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेज फोर्ट में शुरू हो गई हैं. इस कपल की शादी का कार्यक्रम कल 7 दिसंबर को संगीत सेरेमनी और मेहंदी के साथ शुरू हुआ. संगीत का कार्यक्रम आज भी चलेगा. बताया जा रहा है कि विक्की और कैट की शादी की संगीत सेरेमनी को यादगार बनाने के लिए आज पंजाबी सिंगर गुरदास मान भी अपनी आवाज का जादू चलाएंगे. वहीं कल 9 दिसंबर को फाइनली विक्की और कैटरीना सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
कैटरीना और विक्की की शादी में शामिल होने के लिए कई मेहमान सवाई माधोपुर पहुंच चुके हैं. वहीं बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान, करण जौहर,रितिक रौशन, अनुष्का शर्मा, विराट कोहली के लिए ओबरॉय होटल में रूम बुक हैं. अक्षय कुमार का रूम ताज होटल में बुक है. हालांकि अभी ये सभी स्टार्स चौथ का बरवाड़ा नहीं पहुंचे हैं. आज शाम या कल तक इनके पहुंचने की उम्मीद है. मेहमानों को अपने मोबाइल फोन को विवाह स्थल पर ले जाने पर प्रतिबंध है और जगह में नो-फोटो शेयरिंग पॉलिसी भी है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)