Vicky Kaushal Katrina Kaif की शादी से पहले उनकी एक्स Harleen Sethi ने कही ये बात, देखें पोस्ट
Vicky Kaushal Ex- Girlfriend: विक्की कौशल की एक्स गर्लफ्रेंड हरलीन सेठी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है जहां उन्होंने 'जीवन के अर्थ' के बारे में बात की है.
![Vicky Kaushal Katrina Kaif की शादी से पहले उनकी एक्स Harleen Sethi ने कही ये बात, देखें पोस्ट Vicky Kaushal Katrina Kaif wedding His ex-girlfriend Harleen Sethi shares cryptic post Vicky Kaushal Katrina Kaif की शादी से पहले उनकी एक्स Harleen Sethi ने कही ये बात, देखें पोस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/07/f06774632bf1e3b7e283e9aad2696e3b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vicky Kaushal Ex Harleen Sethi: साल 2021 की सबसे बड़ी शादियों में से एक शादी की तैयारी ज़ोर शोर से चल रही है. उरी के एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी शादी को लेकर सभी जगह खूब सुर्खियों में छाए हुए हैं. वहीं अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ अपनी फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) की सफलता के बाद कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. दोनों अतीत में रिलेशनशिप रहे हैं. कैटरीना (Katrina Kaif Wedding Dress) का सलमान खान (Salman Khan) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ अफेयर रह चुका है, जबकि विक्की ने समय-समय पर अपनी एक्स गर्लफ्रेंड हरलीन सेठी के साथ अपने संबंधों के बारे में बात की है.
कैटरीना के साथ रिलेशनशिप में आने से पहले विक्की ब्रोकन बट ब्यूटीफुल की एक्ट्रेस को डेट कर चुके हैं और दोनों को अक्सर साथ भी देखा गया हुआ है. उरी के प्रमोशन के दौरान भी हरलीन सेठी विक्की कौशल के साथ नजर आई थीं. दरअसल विक्की कौशल ने करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण और नेहा धूपिया के शो नो फिल्टर नेहा में भी अपनी उपस्थिति के दौरान हरलीन सेठी के साथ अपने संबंधों की पुष्टि की थी. हालांकि साल 2019 में उरी के रिलीज के तुरंत बाद दोनों अलग हो गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उस वक्त खबर आई थी कि हरलीन सेठी ने कहा कि विक्की कौशल उनकी फिल्म रिलीज होने के बाद काफी बदल गए है.
जहां हरलीन और विक्की अपने ब्रेक-अप को लेकर चुप्पी साधे रहे, वहीं दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया और अब विक्की और कैटरीना के शादी के बंधन में बंधने से कुछ दिन पहले ही हरलीन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हरलीन ने एक नोट साझा किया है जिसमें लिखा है, ‘लगातार जीवन के अर्थ की तलाश करना टोस्ट के अर्थ की तलाश करने जैसा है. कभी-कभी सिर्फ टोस्ट खाना बेहतर होता है.’ वहीं कैटरीना ने सलमान या रणबीर को अपनी शादी में इनवाइट नहीं किया. विक्की ने भी हरलीन को अपनी शादी में नहीं बुलाने का फैसला किया है.
Katrina Kaif के हाथों में लगी Vicky Kaushal के नाम की मेहंदी, मेहंदी की रस्में हुई शुरू
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)