बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीन कैफ और विक्की कौशल के अफेयर के चर्च पिछले कुछ वक्त से चल रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान दोनों कई बार इन हाउस पार्टी और बाहर साथ में स्पॉट हुए हैं. उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई हैं. हालांकि दोनों ने आधिकारिक तौर पर कभी रिलेशनशिप में होने की बात नहीं की है. 


 अब बात और आगे बढ़ चुकी है. कहा जा रहा है कि दोनों बहुत जल्द शादी करने वाले हैं.  बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के स्टाइलिस्ट और कॉस्ट्यूम डिजाइनर ऐश्ले रिबेलो ने एक ऐसा पोस्ट किया है, जिसके बाद लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया है कि विक्की और कैटरीना बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.


मैरिज गाउन में दिखीं कैटरीना 


दरअसल, कैटरीना कैफ के बर्थडे पर ऐश्ले रिबेलो ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्हें विश बर्थडे विश किया. विश करने के लिए उन्होंने कैटरीना कैफ की एक पुरानी तस्वीर शेयर की, जिसमें कैटरीना ने वेडिंग गाउन पहना हुआ है. ये तस्वीर फिल्म भारत के शूटिंग के दौरान की है. 






कैटरीना की शादी सच हो


ऐश्ले रिबेलो ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा,"हैप्पी बर्थडे कैटरीना कैफ काश ये रियलिटी बन जाए." ऐश्ले की पोस्ट पर कैटरीना ने आभार जाताया और उस तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया. इसके बाद से फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ जल्द ही शादी कर सकते हैं.   



रिबेलो से पहले हर्षवर्धन कपूर ने किया कंफर्म


ऐश्ले रिबेलो से पहले सोनम कपूर के भाई हर्षवर्धन कपूर ने कंफर्म किया था कि कैटरीना और विक्की कौशल रिलेशनशिप में हैं. खबर कंफर्म होते ही सलमान खान और रणवीर कपूर के मीम्स आने शुरू हो गए. सलमान खान और रणवीर कपूर दोनों का कैटरीना के साथ रिलेशनशिप रह चुका है.


ये भी पढ़ें-


Movie Time: शूटिंग से ब्रेक लेकर सिनेमा हॉल पहुंची कंगना रनौत, जानिए देखी कौन सी फिल्म