Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding: एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) गुरुवार को परिणय सूत्र में बंध गए. सवाई माधोपुर में दोनों ने सात फेरे लिए. विक्की कौशल ने अपनी शादी में लाइट पिंक कलर की शेरवानी पहनी और वह विंटेज कार में बैठकर बारात के साथ पहुंचे थे.


सिक्स सेंसेज फोर्ट के मर्दाना महल के सामने के ओपन गार्डन में शाही अंदाज में विक्की-कैटरीना की शादी का मंडप फूलों से सजाया गया था. कैटरीना-विक्की कौशल की शादी में बारातियों और घरातियों ने जोधपुर से आई खास पगड़ी पहनी थी.


Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: कैटरीना कैफ ने पहना लाल रंग का लहंगा, विक्की कौशल ने पहना मैचिंग लाल रंग का साफ़ा


बताया जा रहा है कि कैट और विक्की हनीमून के लिए मालदीव नहीं जा रहे हैं. कैटरीना औऱ विक्की 12 दिसंबर तक सिक्स सेंसेज रिजोर्ट में ही ठहरेंगे.  इसके बाद घोड़ी पर बैठकर तोरण मारने की रस्म अदायगी भी  विक्की ने निभाई. घरातियों और बारातियों में मिलणी (मिलन) का कार्यक्रम भी हुआ. विक्की के पापा शाम कौशल ने सबसे परिचय करवाया. दोपहर 12 बजे पूजा-पाठ से शादी की रस्मों की शुरुआत हुई थी.


Katrina Kaif Vicky Kaushal wedding: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में परोसी जाएंगी गुजरात और राजस्थान की स्पेशल मिठाईयां, मुंह में आ जाएगा पानी


यह भी जानकारी सामने आई थी कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने मेहंदी फंक्शन के दौरान सेम कलर के आउटफिट्स पहने थे. कैटरीना ने मैरून रंग की ड्रेस पहनी थी और विक्की ने उसी रंग का कुर्ता पहना था. कपल ने फंक्शन के लिए ट्विनिंग की थी. 


शादी में परोसे गए लजीज व्यंजन


विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी में आए मेहमानों की खातिरदारी का ऐसा भव्य इंतजाम किया गया कि ये शादी आने वाले कई सालों तक याद रखी जाएगी. सुबह से ही मेहमानों को एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट खाने के साथ, राजस्थान और गुजरात की स्पेशल मिठाइयां सर्व की गईं. 


ये सारी मिठाइयां पास के ही सबसे मशहूर हलवाई के द्वारा तैयार करवाई गई हैं. ये सारी मिठाइयां सवाई माधोपुर की जोधपुर स्वीट होम की तरफ से होटल में भेजी गई हैं. मिठाई दुकान के मालिक अर्जुन उपाध्याय ने बताया था कि उन्होंने कैट विक्की की शादी के लिए जोधपुर के प्रसिद्ध पकवान 'मावा कचौरी' और बीकानेर की 'गोंद पाक' मिठाई भेजी हैं. इसके अलावा नाश्ते में गुजराती ढोकला, समोसा और कचौरी परोसी गई, जिसका स्वाद मेहमानों को काफी पसंद आया. 


कैट-विक्की की शादी में 80 किलो मिठाइयां मंगाई गईं. इनमें दस तरह की मिठाइयां जैसे चोको बाइट, काजू पान, गुजराती बाखलाया, मूंग दाल बर्फी शामिल हैं. सवाई माधोपुर में इस समय सिर्फ कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के चर्चे हैं. इससे पहले दोनों की संगीत सेरेमनी हुई थी, जिसमें कैटरीना और विक्की के बीच कई बॉलीवुड गानों पर धमाकेदार परफॉर्मेंस हुई. संगीत समारोह के दौरान सिक्स सेंस फोर्ट रंग-बिरंगी रोशनी से भर दिया गया था. दूर-दूर तक इस रोशनी को देखा जा सकता था.