Vicky Kaushal On Engagement: कैटरीना कैफ संग इंगेजमेंट को लेकर विक्की कौशल ने तोड़ी चुप्पी, कर दिया ये बड़ा खुलासा
Vicky Kaushal On Engagement: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के अफेयर की खबरें पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई है. अब विक्की ने कैटरीना संग सगाई पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
Vicky Kaushal On Engagement With Katrina Kaif: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी फिल्म सरदार उधम (Sardar Udham) को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं. इसी बीच उनकी पर्सनल लाइफ भी खूब सुर्खियां बटोर रही है. काफी समय से विक्की कौशल को लेकर ये खबर आ रही है कि वो कैटरीना कैफ Katrina Kaif) को डेट कर रहे हैं. हालांकि ऑफिशियल तौर पर इस मामले में ना तो कैटरीना कैफ ने ना कुछ कहा है और ना विक्की कौशल ने कुछ बोला. बीते दिनों ऐसी खबर आ रही थी कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने सगाई कर ली है. बाद में इन खबरों को महज एक अफवाह करार दिया गया. इन दिनों विक्की कौशल अपनी फिल्म सरदार उधम का जोरों-शोरों से प्रमोशन कर रहे हैं. इसी दौरान एक्टर ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की.
विक्की कौशल ने सगाई पर तोड़ी चुप्पी
विक्की ने कहा, 'ये जितनी भी अफवाहें उठती है वो महज मीडिया की देन होती है. जब सही समय आएगा तो हम सगाई कर लेंगे.' इंटरव्यू के दौरान विक्की ने हंसते हुए कहा, 'इस तरह की खबरें आपके दोस्त ही फैलाते हैं. जल्द ही मैं सगाई भी करुंगा.. जब समय होगा. वो भी टाइम जल्द आएगा.'
View this post on Instagram
विक्की-कैटरीना अफेयर
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के अफेयर की खबरें उस दौरान सुर्खियों में छा गई जब अंबानी की होली पार्टी में इस कपल को एक साथ स्पॉट किया गया. उसके बाद कितनी बार विक्की कौशल कैटरीना कैफ के घर जाते हुए स्पॉट हुए तो कभी किसी इवेंट में दोनों को एक साथ आते-जाते देखा गया. शुक्रवार को विक्की की फिल्म सरदार उधम की स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें कैटरीना कैफ भी पहुंचीं.
View this post on Instagram
घरवालों का रिएक्शन
वहीं स्पॉटब्वॉय से बात करते हुए विक्की कौशल के भाई सनी कौशल ने कहा था कि मुझे याद है सुबह विक्की जब जिम गया था उस दौरान सगाई की खबरें आने लगीं. जब वो घर वापस लौट कर आया तो मम्मी पापा ने कहा-तेरी सगाई हो गई है, मिठाई तो खिला दे. उस दौरान विक्की ने कहा जितनी असली सगाई हुई है उतनी असली मिठाई भी खा लो.
ये भी पढ़ें..
Salman Khan Launches Chingaari: चिंगारी के लॉन्चिंग इवेंट में सलमान खान ने मनाया जश्न, की खूब मस्ती