क्या जल्द ही Virat-Anushka के पड़ोसी बनेंगे Vicky Kaushal और Katrina Kaif? पत्नी के लिए अभी से एक्टर ने खरीदा अपार्टमेंट
Vicky-Katrina Virat-Anushka Will Be Neighbors: खबरों के मुताबिक विक्की कौशल और कैटरीना कैफ शादी के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली के पड़ोसी बनने वाले हैं.
![क्या जल्द ही Virat-Anushka के पड़ोसी बनेंगे Vicky Kaushal और Katrina Kaif? पत्नी के लिए अभी से एक्टर ने खरीदा अपार्टमेंट Vicky kaushal rented expensive apartment for katrina kaif will be neighbors of virat kohli and anushka sharma क्या जल्द ही Virat-Anushka के पड़ोसी बनेंगे Vicky Kaushal और Katrina Kaif? पत्नी के लिए अभी से एक्टर ने खरीदा अपार्टमेंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/09/c5f5841d8632debef0141b2ad96d1519_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vicky-Katrina Virat-Anushka Will Be Neighbors: इस वक्त बी-टाउन की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक विक्की कौशल और कैटरीना कैफ अपनी शादी को लेकर छाए हुए हैं. खबरों के मुताबिक ये कपल इसी दिसंबर राजस्थान में रॉयल वेडिंग करने वाले हैं. अब बी टाउन में एक और खबर चल रही है, सुनने में आ रहा है कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ शादी के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली के पड़ोसी बनने वाले हैं.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
खबरों की मानें तो विक्की कौशल ने एक लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है, जिसमें वो कैटरीना के साथ रहेंगे, दिलचस्प बात ये है कि इसी बिल्डिंग में विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ रहते हैं, तो मतलब अब ये दोनों कपल एक दूसरे के पड़ोसी हो सकते हैं. मुंबई की इस आलीशान बिल्डिंग में विराट-अनुष्का के 2 फ्लोर्स हैं. वहीं विक्की ने 8वीं मंजिल पर एक शानदार अपार्टमेंट किराए पर लिया है. ये अपार्टमेंट के अगले 60 महीने यानी 5 साल विक्की के नाम रहेगा. जिसके लिए एक्टर ने भारी कीमत चुकाई है.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
कमिंग बैक टू शादी, तो सोर्सेज की मानें तो कपल की शादी बिल्कुल पंजाबी स्टाइल में होगी. जिसमें हल्दी, मेहंदी की रस्मों को पूरा किया जाएगा. इस खास शादी में फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से भी कुछ खास मेहमानों को बुलाया जाएगा. इस लिस्ट में कैटरीना की तरफ से सलमान खान और उनकी फैमिली सबसे ऊपर है. सलमान का परिवार कैटरीना की शादी में नजर आ सकता है. फिलहाल शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. खबरों के मुताबिक, इन दोनों ने पिंक सिटी के सिक्स सेंस फोर्ट बारवारा, राजस्थान में रॉयल शादी करने का प्लान बनाया है. जल्द ही मैरिड कपल बनने जा रहे विक्की और कैट (Kat) ने वेन्यू की प्री-बुकिंग करवा ली है और अपने आउटफिट्स भी फाइनल कर लिए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार विक्की और कैट (Vicky And Kat) ने फिल्म मेकर कबीर खान (Kabir Khan) के घर पर दिवाली के दिन परिवार की उपस्थिति में गुपचुप तरीके से रोका कर लिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)