The Immortal Ashwatthama: सुपरहीरो के किरदार में दिखेंगे विक्की कौशल, URI के दो साल पूरे होने पर 'अश्वत्थामा' का First Look रिलीज
The Immortal Ashwatthama First Look: इंतजार खत्म हुआ और विक्की कौशल की अगली फिल्म का पोस्टर आज रिलीज हो गया है. इसमें विक्की सुपरहीरो के अवतार में दिखेंगे.
विक्की कौशल की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के दो साल आज पूरे हो चुके हैं. इस फिल्म ने विक्की को खूब शोहरत दिलाई. इस खास मौके पर विक्की की अगली फिल्म का ऐलान हो गया है. इस फिल्म का नाम है- अश्वत्थामा (The Immortal Ashwatthama). इसमें विक्की कौशल एक सुपरहीरो की भूमिका में नज़र आएंगे.
मेकर्स ने आज ही इस फिल्म का ऐलान किया है. सोशल मीडिया पर आज ये ट्रेंड में भी है. विक्की के फैंस इस फिल्म में उन्हें देखने के लिए उत्साहित हैं. इस फिल्म की शूटिंग इसी साल अप्रैल में शुरु होगी.
फिल्म का निर्देशन आदित्य धर कर रहे हैं और इसे रोनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. विक्की के साथ इन दोनों दिग्गजों ने मिलकर उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक बनाई थी जो हिट रही. अब ये टीम एक बार फिर साथ काम करने जा रही है.
रोनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन हाउस RSVP ने आज सोशल मीडिया पर फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया. कैप्शन में लिखा गया कि इस फिल्म में सुपरहीरो को एक अलग लेवल पर ले जाया जाएगा. ये फिल्म सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया में सुपरहीरो वाली फिल्मों का स्टैंडर्ड बढाएगी.
विक्की कौशल ने भी लिखा कि वो इसका हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं.
Overwhelmed and ecstatic ! On the 2nd anniversary of 'URI-The Surgical Strike' , the team gives you a glimpse into the world of #TheImmortalAshwatthama Cannot wait to get onto this journey with the dream team of @AdityaDharFilms @RonnieScrewvala @RSVPMovies @soniakanwar22 pic.twitter.com/tYOVQ4FG1P
— Vicky Kaushal (@vickykaushal09) January 11, 2021
पोस्टर में दिख रहा है कि बहुत सारी इमारतों के बीच एक विक्की कौशल खड़े हैं और उनके हाथ में उजाला करने वाली एक तलवार है. इसे काफी पसंद किया जा रहा है.
फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई ऐलान नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें-
Bigg Boss 14: शो से बाहर हुईं जैस्मिन भसीन, तो इमोशनल हो गए सलमान खान, देखें वीडियो
Drugs Case में दीया मिर्जा की पूर्व मैनेजर और बहन गिरफ्तार, गांजा बरामद