Vicky Kaushal In 'Into The Wild': बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इस वक्त गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ के साथ शादी को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. वहीं अब एक्टर की चर्चा बेयर ग्रिल्स के शो इंटू द वाइल्ड की वजह से भी खूब हो रही हैं, जहां विक्की बेयर के साथ जिंदा केकड़ा खाते देखे गए और अपने डर से लड़ते हुए  पाए गए. खैर अब वो बातें भी सामने आई हैं जो विक्की ने शो के दौरान बेयर ग्रिल्स के साथ शेयर कीं. 




शुक्रवार को रिलीज होने वाले इस शो में विक्की ने अपने मुश्किलों से भरे दिनों को याद किया. एक्टर ने बताया कि वो बचपन में जिस घर में रहते थे वो '10 बाई 10' जितना था. एक्टर ने बताया कि उनके उस घर में अलग से ना तो किचन था ना बाथरुम. 






विक्की ने बताया, ''मैं जिस घर में पला बढ़ा हूं, वो हमारे बनाए हुए शैक से थोड़ा सा बड़ा होगा. एक 10 बाई 10 का घर, जिसमें न तो किचन था न ही बॉथरुम. यही जगह थी जहां मैं पैदा हुआ और वहां से मेरे साथ साथ मेरे परिवार ने भी एक लंबी जर्नी कीं. सारे कदम साथ रखें एक परिवार की तरह...और वही चीज है जो आपको इतना मजबूत करता है.''


बेयर ग्रिल्स के शो में बीते दिनों अजय देवगन नजर आए थे और अब विक्की कौशल जंगल की खाक छानने को तैयार है. विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर इस शो का प्रोमो भी शेयर किया है. प्रोमो की शुरुआत बेयर के साथ होती है जो बताते है कि वो इंडिया के बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल से मिलने जा रहे हैं. 




विक्की की लास्ट फिल्म सरदार उधम सिंह थी. उनकी इस फिल्म की हर जगह तारीफ हुई हैं. वो आगे 'सैम बहादुर' और 'द इम्मॉर्टल अश्वथामा' में नजर आएंगे. फिलहाल विक्की कौशल का पूरा फोकस अपनी शादी पर है. जो अगले महीने दिसंबर में होने वाली हैं. खबरों के मुताबिक एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने दिवाली वाले दिन गुपचुप तरीके से रोका भी कर लिया है. खैर अभी तक दोनों की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई हैं, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 


जब पैपराजी ने Vicky Kaushal से पूछा, 'शादी कब है?', Sara Ali Khan को आई हंसी, क्या ये है कंफर्मेशन?


जब फैन ने प्यार से दिया गरमा गरम वड़ा पाव, Sara Ali Khan का रिएक्शन देख Amrita Singh की परवरिश की होने लगी तारीफ