विक्की कौशल और कैटरीना कैफ दिसंबर 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे और दोनों के बीच कितना प्यार है वो कई खास मौकों पर दिख भी चुका है. लेकिन खास बात ये कि कैटरीना सिर्फ विक्की के साथ ही ग्रेट बॉन्डिंग शेयर नहीं करतीं बल्कि विक्की कौशल के पूरे परिवार से कैटरीना काफी क्लोज़ हैं. और सबसे ज्यादा खूबसूरत बॉन्ड वो शेयर करती हैं अपनी सासू मां के साथ.
विक्की कौशल की मां अपनी बहू कैटरीना कैफ पर जान छिड़कती हैं. बेटी सा दुलार करती हैं. और ये बात साबित होती है उस तस्वीर से जो महिला दिवस के मौके पर विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस तस्वीर में उनकी मां और पत्नी कैटरीना दोनों नजर आ रही हैं. जिसके कैप्शन में विक्की ने लिखा – मेरी ताकत, मेरी दुनिया.
इस तस्वीर में सास बहू की बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है. कैटरीना कैफ अक्सर विक्की के परिवार संग टाइम स्पेंड करती हैं. मुंबई में मौजूद कैटरीना को जब भी टाइम मिलता है वो पहुंच जाती है सासू मां से मिलने और उनके साथ खूब समय बिताती हैं.
वहीं वूमेन डे पर कैटरीना कैफ ने भी एक खास तस्वीर शेयर की है जिसमें उनकी बहनें नजर आ रही हैं. और वो इस तस्वीर को शेयर कर महिलाओं की ताकत का अहसास करा रही हैं.
राजस्थान में हुई थी कपल की शादी
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने हमेशा अपना प्यार छिपाए रखा लेकिन दिसंबर, 2021 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. ये शादी बेहद करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों की मौजूदगी में राजस्थान के फोर्ट बरवाड़ा हुई. जिसकी चर्चा मीडिया में खूब हुई थी. ये साल की सबसे बड़ी शादी थी जिसे कवर करने के लिए मीडिया से सवाई माधोपुर के किले के बाहर ही डेरा डाल लिया था. शादी के बाद दोनों वेडिंग वेन्यू से ही हनीमून पर रवाना हो गए थे लेकिन लोकेशन की भनक किसी को नहीं लगी.
ये भी पढ़ेंः बॉलीवुड में धमाल मचाने के बाद हॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं आलिया भट्ट, वंडन वुमन के साथ करेंगी काम