Vicky Kaushal Shares Funny Video Of Janhvi Kapoor: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपने ऊपर जाते करियर की वजह से सुर्खियों में हैं. फिल्म मसान(Masaan), राज़ी (Raazi), उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike) और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सरदार उधम (Sardar Udham) के जरिए उन्होंने समय-समय पर अपना बेहतरीन एक्टिंग टैलेंट प्रूव किया है और अब लगता है कि विक्की सोशल मीडिया गेम में भी आगे निकलना चाहते हैं. देखें वीडियो 


दरअसल, विक्की इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं जहां वह किया तस्वीरों के साथ-साथ दिलचस्प वीडियो भी शेयर कर रहे हैं. हाल ही में विक्की ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह खुद नहीं दिख रहे. इस वीडियो में यंग और चुलबुली एक्ट्रेस जान्हवी कपूर नज़र आ रही हैं. वीडियो में विक्की ओपन चेंजिंग रूम की तरह धीरे-धीरे आगे बढ़ते दिख रहे हैं जहां जान्हवी एक स्टूल पर बैठी दिखाई दे रही हैं. जान्हवी को देखकर लगता है कि वह काफी बोरिंग फ़ील कर रही हैं और थकी हुई भी नज़र आ रही हैं. वह मुंह बनाते हुए धीरे से दरवाज़ा बंद कर देती हैं ताकि उन्हें कोई देख ना सके. इस दौरान जान्हवी हाई नेक स्वेटर और डेनिम पहनी दिखती हैं जिसके साथ उन्होंने हील्स पहनी हुई होती हैं.




जान्हवी के इस हाल को देखकर विक्की ने व्यंगात्मक रूप से लिखा,  “The very enthusiastic @janhvikapoor''.वीडियो में ब्लैक एंड वाइट इफेक्ट यूज किया गया है और इसके बैकग्राउंड में सुनील ग्रोवर का फनी गाना ज़िंदगी बर्बाद हो गया बज रहा है.वैसे आपको बता दें कि विक्की इन दिनों कथित रूप से कैटरीना कैफ के साथ होने वाली शादी की वजह से चर्चा में हैं जिसपर अभी दोनों सेलेब्स की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.  


शिफॉन साड़ी, माथे पर बिंदिया और लहराते बाल, जानिए शादी से पहले इतनी सज-धजकर कहां चलीं Katrina Kaif!


Vicky Kaushal ने शेयर की फोटो, लोगों ने Katrina Kaif से होने वाली शादी को लेकर कह डाला-'दूल्हा चमक रहा है’