शादी के डेढ महीने बाद Katrina Kaif से दूर ऐसे टाइम पास कर रहे हैं Vicky Kaushal, शेयर कीं मी टाइम की फोटोज़
Vicky Kaushal Indore Shooting Photos : बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल शादी से पहले ही किसी ना किसी वजह से खबरों में छाए रहते थे, अब शादी होने के बाद तो मानो फैंस की नज़र बस उनपर टिकी रहती है.
![शादी के डेढ महीने बाद Katrina Kaif से दूर ऐसे टाइम पास कर रहे हैं Vicky Kaushal, शेयर कीं मी टाइम की फोटोज़ Vicky Kaushal Spending Me Time During Shooting In Indore After Marriage With Katrina Kaif Actor Share Narmada river Photos शादी के डेढ महीने बाद Katrina Kaif से दूर ऐसे टाइम पास कर रहे हैं Vicky Kaushal, शेयर कीं मी टाइम की फोटोज़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/23/c28c4fd2962083579542f3df0c0dd74e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vicky Kaushal Indore Shooting: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) शादी से पहले ही किसी ना किसी वजह से खबरों में छाए रहते थे, अब शादी होने के बाद तो मानो फैंस की नज़र बस उनपर टिकी रहती है. शादी के बाद विक्की क्या-क्या कर रहे हैं फैंस ये सब जानना चाहते हैं और जानने में काफी इंट्रेस्टेड भी हैं. तो वहीं विक्की भी फैंस की इस बेचैने की समझते हैं और इंस्टाग्राम पर अपनी हर लेटेस्ट एक्टिविटी शेयर करते रहते हैं.
हाल ही में विक्की ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ सोलो फोटोज़ शेयर की हैं.इन फोटोज में विक्की नर्मदा नदी के किनारे एकदम अकेले बैठे दिख रहे हैं.एक्टर ने तीन फोटो शेयर की हैं. पहली फोटो में तो साइड में कुछ देखते हुए मुस्कुरा रहे हैं तो वहीं बाकी की दो फोटो में विक्की एकदम शांत हैं और गौर से नदी को देख रहे हैं. देखें तस्वीरें.
View this post on Instagram
वैसे आपको बता दें कि विक्की इन दिनों इंदौर में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं जहां से वो ढेर सारी वीडियोज़ भी लगातार इंस्टा पर शेयर कर रहे हैं.उन वीडियोज में दिख रहा है कि शूटिंग के बीच भी विक्की कैसे टाइम पास कर रहे हैं. जैसे हाल ही में विक्की ने अपनी इंस्टा स्टोरी एक वीडियो शेयर किया हुआ है जिसमें वो कुछ लोगों के साथ क्रिकेट खेलते दिख रहे हैं. देखें वीडियो.
View this post on Instagram
बताते चलें कि कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर 2021 को शादी की है और शादी के डेढ महीने बाद ही ये कपल शूटिंग की वजह से दूर है. हालांकि कुछ दिन पहले लोहड़ी के मौके पर कटरीना, विक्की से मिलने इंदौर पहुंची थीं जहां उन्होंने अपनी कुछ फोटोज़ भी शेयर की थीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)