Sardar Udham Singh Release Date: सीधे OTT पर रिलीज होगी Vicky Kaushal की सरदार उधम सिंह, जानें डिजिटल प्रीमियर की तारीख और समय
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने अपने करियर की शुरुआत में ही साबित कर दिया था कि उनमें एक्टिंग का हुनर कूट कूट कर भरा है.
![Sardar Udham Singh Release Date: सीधे OTT पर रिलीज होगी Vicky Kaushal की सरदार उधम सिंह, जानें डिजिटल प्रीमियर की तारीख और समय Vicky Kaushal starrer Sardar Udham Singh to release directly on OTT, know digital premiere date and time Sardar Udham Singh Release Date: सीधे OTT पर रिलीज होगी Vicky Kaushal की सरदार उधम सिंह, जानें डिजिटल प्रीमियर की तारीख और समय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/23/750e4cf15f2f263eac0bb86d41f2871a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vicky Kaushal starrer Sardar Udham Singh Release Date: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने अपने करियर की शुरुआत में ही साबित कर दिया था कि उनमें एक्टिंग का हुनर कूट कूट कर भरा है और ये बात वो हर बार सही साबित करते रहे हैं. यही कारण है कि प्रोड्यूसर उन पर दांव लगाने में कतरा भी नहीं रहे. अब विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपनी अपकमिंग मूवी सरदार उधम सिंह (Sardar Udham Singh) को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में वो टाइटल रोल प्ले कर रहे हैं और अब इस फिल्म से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है. विक्की कौशल ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज करते हुए बताया है कि फिल्म सिनेमाघरों में नही बल्कि सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी.
टाइटल रोल निभा रहे हैं विक्की कौशल
ये फिल्म स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सरदार उधम सिंह पर बेस्ड है. अगर आप भूल चुके हैं तो आपको बता दें कि सरदार उधम सिंह ने ही जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने के लिए जनरल डायर को लंदन में गोली मारी थी. फिल्म में विक्की इसी रोल में दिखेंगे. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं अब इंतजार खत्म करते हुए विक्की ने बताया है कि ये फिल्म थियेटर्स की बजाय सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी.
View this post on Instagram
इस नए पोस्टर को शेयर करते हुए विक्की कौशल ने बता दिया है कि फिल्म अक्टूबर में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी. हालांकि अभी तक फिल्म रिलीज की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. जल्द ही इसकी घोषणा भी कर दी जाएगी. फिल्म में बानिता संधू और अमोल पाराशर भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म से इतर बात करें तो पिछले कुछ महीनों से विक्की कौशल का नाम कैटरीना कैफ के साथ जोड़ा जा रहा है. हाल ही में दोनों की सगाई की खबरें भी खूब बॉलीवुड गलियारों में गूंजी थी लेकिन जितनी तेजी से ये खबरें आईं उतनी ही तेजी से ये फुस्स भी हो गईं.
ये भी पढ़ेंः विकी कौशल ने पहली बार देखी Snowfall, रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर ने किया ऐसा कमेंट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)