Watch: विक्की कौशल का 13 साल पुराना वीडियो वायरल, एक्टर को एक झलक में पहचानना भी हो रहा मुश्किल
Vicky Kaushal Throwback Video: इन दिनों विक्की कौशल का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जो तकरीबन 13 साल पुराना है और वो भी उस दौर का जब विक्की एक्टिंग स्कूल में अभिनय के गुर सीखा करते थे.
![Watch: विक्की कौशल का 13 साल पुराना वीडियो वायरल, एक्टर को एक झलक में पहचानना भी हो रहा मुश्किल Vicky Kaushal Throwback Video goes viral it is difficult to recognize uri star actor in this 13 years old video Watch: विक्की कौशल का 13 साल पुराना वीडियो वायरल, एक्टर को एक झलक में पहचानना भी हो रहा मुश्किल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/18/e941401e0436811c16cd02ccad94cafc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vicky Kaushal 13 Years Old Video Goes Viral: अक्सर बॉलीवुड स्टार्स की थ्रोबैक वीडियो वायरल होती रहती हैं, जिन्हें देखकर फैंस जितना खुश होते हैं उतना ही एंटरटेन भी. अपने फेवरेट स्टार्स को अलग अंदाज में देखना हो तो सोशल मीडिया से बेहतर और क्या होगा. इन दिनों विक्की कौशल का एक पुराना वीडियो (Vicky Kaushal Throwback Video) वायरल हो रहा है जो तकरीबन 13 साल पुराना है और वो भी उस दौर का जब विक्की एक्टिंग स्कूल में अभिनय के गुर सीखा करते थे. जो वीडिया सामने आया है उसमें दिख रहे विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और आज के विक्की में जमीन आसमान का फर्क नजर आ रहा है.
एक नजर में विक्की कौशल को पहचानना मुश्किल
सोशल मीडिया पर छाई ये वीडियो विक्की के किसी प्ले की है जो उन्होंने अपने एक्टिंग क्लास के दौरान परफॉर्म किया होगा. कुछ मिनटों की ये वीडियो वाकई लाजवाब है जिसमें विक्की के कमाल के एक्सप्रेशंस साफ दिख रहे हैं. यही कारण है कि फैंस को उनका ये अंदाज भी खूब भा रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा (Shireen Mirza) भी उनके साथ परफॉर्म करती दिख रही हैं. इस वीडियो को पहले शिरीन मिर्जा ने ही अपनी इंस्टा स्टोरी से पोस्ट किया था और इसके लिए विक्की से माफी भी एडवांस में मांग ली थी.
View this post on Instagram
वहीं इस वीडियो में विक्की काफी अलग लग रहे हैं. उस वक्त विक्की दुबले पतले हुआ करते थे और इसी वजह से उन्हें एक झलक में पहचानना मुश्किल भी हो रहा है.
मसान में किया था लीड रोल
विक्की कौशल आज इंडस्ट्री के टॉप एक्टर बन चुके हैं लेकिन इस मुकाम को पाने के लिए उन्होंने भी खूब स्ट्रगल किया है. एक्टिंग स्कूल ज्वॉइन करने के कुछ साल बाद तक विक्की काम की तलाश में रहे लेकिन उन्हें मौका मिला मसान में, जब वो लीड रोल के लिए सेलेक्ट हुए और मानो विक्की इसी मौके की तलाश में थे. इस फिल्म में उन्हें इतना सराहा गया कि इसके बाद विक्की को कभी पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं पड़ी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)