Shahid Kapoor नहीं ये एक्टर थे Padmaavat के लिए मेकर्स की पहली पसंद, Deepika Padukone की वजह से नहीं मिला था रोल
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में शाहिद कपूर (Shahid kapoor), रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आए थे. मगर रत्न सिंह के किरदार के लिए शाहिद मेकर्स की पहली पसंद नहीं थी.

Padmaavat Cast: संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म पद्मावत (Padmaavat) सुपरहिट साबित हुई थी. मेगा बजट की ये फिल्म सभी को बहुत पसंद आई थी. फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) लीड रोल में नजर आए थे. तीनों ही कलाकारों की एक्टिंग की खूब तारीफ की गई थी. कई कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा बनी इस फिल्म ने रिलीज होने के बाद सभी का दिल जीत लिया था. पर क्या आपको पता है रत्न सिंह के किरदार के लिए शाहिद कपूर मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. वह शाहिद की जगह किसी और एक्टर को कास्ट करना चाहते थे मगर दीपिका की वजह से ऐसा हो नहीं पाया.
विक्की कौशल थे पहली पसंद
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शाहिद कपूर रत्न सिंह के किरदार के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. मेकर्स ने इस रोल के लिए विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को अप्रोच किया था और उन्होंने इस किरदार के लिए हां भी कह दिया था. साल 2016 में विक्की कौशल ने कुछ ही फिल्मों में काम किया था मगर हर कोई एक्टर संजय लीला भंसाली के विजन पर विश्वास करता है. जो एक्टर को परफॉर्मर बना देते हैं.
View this post on Instagram
दीपिका पादुकोण नहीं करना चाहती थीं विक्की के साथ काम
रिपोर्ट्स की माने तो दीपिका पादुकोण की वजह से विक्की कौशल के हाथ से संजय लीला भंसाली की फिल्म हाथ से निकल गई थी. रिपोर्ट्स की माने तो दीपिका विक्की के साथ काम नहीं करना चाहती थीं वह चाहती थीं कि कोई बड़ा एक्टर उनके पति का किरदार निभाए. दीपिका के खिलजी के साथ कोई मेजर सीन नहीं था. उन्होंने मेकर्स से कहा था कि राजा के किरदार के लिए किसी बड़े नाम के बारे में सोचना चाहिए.
आपको बता दें दीपिका पादुकोण की फिल्म गहराइयां ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. रिपोर्ट्स की माने तो शकुन बत्रा की गहराइयां के लिए विक्की कौशल को कनसीडर किया गया था. जो किरदार सिद्धांत चतुर्वेदी ने निभाया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

