नई सदी में शुरुआत हुई थी मनोरंजन के नए स्त्रोतों की और उनमें से एक थे डेली सोप(Daily Soap). घर घर की कहानी को नमक मिर्च लगाकर दिखाते ये टीवी शोज़ देखते ही देखते लोगों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी का ऐसा हिस्सा बने कि एक समय तो ऐसा भी आया कि पार्वती, कशिश और तुलसी को देखे बिना गृहणियों का खाना ही हज़म नहीं होता था. अनुपमा(Anupama) से लेकर छोटी सरदारनी(Choti Sardarni) जैसे कई डेली सोप आज भी दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट की डोज़ है. लेकिन अतिश्योक्ति अलंकार से सजे इन टीवी सीरियलों ने कई बार दिमाग की दही करने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. इस लिस्ट में वैसे तो कोई भी अछूता नहीं है लेकिन इन दिनों ससुराल सिमर का(Sasural Simar Ka) के पुराने वीडियो क्लिप वायरल हो रहे हैं जो दर्शकों के गले तो उतर ही नहीं रहे साथ ही इन्हें ट्विटर ने राष्ट्रीय शर्मिंदगी करार दे दिया है.    


जब शॉल से ही घुट गया परी का गला


ससुराल सिमर का सीरियल की परी माताजी से माफी मांगती है. वो माताजी के शॉल को पकड़कर उन्हें रोकने की कोशिश करती हैं. लेकिन झटके से जैसे ही माताजी ने शॉल खींचा, न जाने कैसे वो परी के गले में लिपट जाता है. और परी की सांस घुटने लगती हैें. हैरानी की बात तो ये है कि माताजी तो माताजी लेकिन परी भी दूसरे सिरे से शॉल को पकड़कर रखती है. अब ये सीन हमारी सोच से तो परे है..






इस शो में ऐसा अनेकों बार हुआ जब राइटर ने हर लॉजिक को शर्मिंदा कर दिया. गणित के समीकरणों से लेकर फिजिक्स की थ्योरी तक को चैलेंज करने वाले इस सीन को देखकर तो आपका भी शायद पारा हाई हो जाए. 





60 के पार माताजी के एक थप्पड़ ने 25 साल की नौजवान परी को करीबन 5 फीट दूर पर्दे में लपेट दिया. और देखते ही देखते परी का फिर से दम घुटने लगा. पूरा परिवार मदद के लिए दौड़ा लेकिन टीवी से बाहर आंख गड़ाकर बैठी उस ऑडियंस के लिए राइटर ने कॉमन सेंस से पूरी तरह किनारा कर लिया. और पब्लिक तो परी के दुख में सब कुछ भूल गई. 


ये भी पढ़ें ः Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : इस वजह से शो के लिए काफी अहम है दयाबेन, गोकुलधाम की महिला मंडल में सबसे ज्यादा मिलती है फीस