The Kapil Sharma Video: 'द कपिल शर्मा शो' अपने मजेदार कंटेंट को लेकर हमेशा से दर्शकों का पसंदीदा सीरियल रहा है. शो में कपिल शर्मा और उनकी टीम का मस्ती देखने के लिए लोग पूरे हफ्ते का इंतजार करते हैं, शो में पिछले दिनों अजय देवगन, रकुल प्रीत और आकांक्षा सिंह बतौर गेस्ट सेट पर पहुंचे थे. इस दौरान 'रन वे' के स्टार कास्ट ने कपिल शर्मा के सेट पर खूब मस्ती की. इसी दौरान सेट से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो कि इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है.
दरअसल, शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें अजय देवगन और उनके को- स्टार्स सेट पर मस्ती करते दिख रहे हैं. वीडियो में देखने को मिल रहा है कि रकुल प्रीत और अंगिरा धार 'नींद चुराई तूने' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. वहीं कृष्णा और कीकू शारदा उनके साथ स्टेप मिलाते नजर आ रहे हैं. इस बीच कपिल रकुल प्रीत सिंह के साथ फ्लर्ट करने की कोशिश करते हैं. कपिल एक्ट्रेस को देख गाना शुरू कर देते हैं, तभी अजय देवगन रकुल की पीछे कर खुद कपिल के सामने आकर खड़े हो जाते हैं.
अजय देवगन को सामने देख कपिल शर्मा तुरंत अपने सुर बदल लेते हैं और 'बोलो हर-हर' सॉन्ग गाने लगते हैं. पूरा वीडियो बेहद मजेदार है. फिल्म की बात करें अजय और अमिताभ की फिल्म 'रन वे' 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. फिल्म में अमिताभ बच्चन एक सरकारी अधिकारी की भूमिका निभाते दिखेंगे तो वहीं अजय देवगन पायलट के रोल में होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है. फिल्म को कथित तौर पर 2015 की एक असल घटना के इर्द-गिर्द फिल्माया गया है.
यह भी पढ़ें-