वैसे, रुबीना-अभिनव टीवी की दुनिया में दोनों का ही काफी नाम है.दोनों ने 21 जून, 2018 को शिमला एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी कीथी. शादी का खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बड़ी ही खूबसूरती से ये कपल शादी की हर रस्म को एन्जॉय करता नज़र आ रहा है.
इस वीडियो में शादी के बेहतरीन पलों को खूबसूरती से संजोया गया है. दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ अभिनव-रुबीना सगाई, हल्दी, मेहंदी, संगीत और सात फेरों तक के सफर के पलों को जीते नज़र आ रहे हैं.
रुबीना-अभिनव की शादी पंजाबी और पहाड़ी रीति-रिवाजों से सम्पन्न हुई थी. रिसेप्शन में टेलीविजन इंडस्ट्री से कपल के दोस्त जैसे शरद केलकर और उनकी पत्नी, हुसैन क्वाजरवाला और उनकी पत्नी टीना, दृष्टि धामी, श्वेता क्वात्रा और उनके पति मानव गोहिल सहित कई सेलेब्स दिखे थे. शादी में रुबीना और अभिनव ने एक से बढ़कर एक आउटफिट्स पहने थे.
इनकी लव स्टोरी की बात करें तो एक इंटरव्यू में अभिनव ने खुलासा किया था कि उन्होंने रुबीना को जब पहली बार देखा था तो वह साड़ी पहनी हुई थीं और बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उनके इसी लुक को देखकर वह उनके दीवाने हो गए थे. दोनों की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के घर गणेश चतुर्थी के दिन हुई थी.
यहीं से मेल-मुलाकातों का सिलसिला चल निकला और दोनों एक-दूसरे को दिल बैठे. रुबीना ने एक इंटरव्यू में कहा था,''रिश्ता आगे बढ़ाने के लिए मैंने पहल की क्योंकि मैं अभिनव को खोना नहीं चाहती थी. हीरे की परख सिर्फ जोहरी को होती है. तो मुझे ये हीरा नहीं खोना था.''
इसके बाद दोनों ने 2015 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया. तीन साल के रिलेशनशिप के बाद दोनों शादी के बंधन में बंधे.