एक्सप्लोरर
Advertisement
रिया द्वारा शूट किया गया सुशांत का ये आख़िरी वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
करीब 26 सेकेंड के इस वीडियो में सुशांत रिया से बात कर रहे हैं. हालांकि वीडियो में सिर्फ रिया की आवाज ही सुनाई देती है.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी समय के साथ उलझती ही जा रही है. उनकी मौत को लेकर कई कहानियां सामने आई हैं. सीबीआई उनकी मौत की जांच कर रही है.
इस बीच सुशांत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो रिया ने खूद शूट किया है. करीब 26 सेकेंड के इस वीडियो में सुशांत रिया से बात कर रहे हैं. हालांकि वीडियो में सिर्फ रिया की आवाज ही सुनाई देती है.
क्या है वीडियो में
- रिया सुशांत से पूछती है कि तुम्हारे कान किस कलर के हैं. सुशांत जवाब देते हैं- पिंक.
- इसके बाद रिया पूछती है तुम किस कलर के हो. सुशांत जवाब देते हैं- पिंक. इस पर रिया कहती है वेरी हैंडसम (Very handsome)
- फिर रिया पूछती है क्या कर रहे हो तुम? सुशांत अपने हाथों में पकड़ी लोडेड नाम की किताब दिखाते हैं और कहते हैं- Loaded.
- इसके बाद रिया पूछती है तुम हारे हो न वीडियो में तो सुशांत जवाब देते हैं- NO
- इस पर रिया कहती है कि झूठ क्यों बोलते हो, सुशांत कहता है- लेकिन जीता भी तो था. रिया कहती हैं- लेकिन मेन गेम तो यही तो Team up वाला. फिर सुशांत कहते हैं 1+1=0.
- इस पर रिया कहती है नहीं बाबू अपने आप को जीरो नहीं बोलते. बता दें कि रिया और सुशांत एक साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थे और एक साल से डेट कर रहे थे. 14 जून को आत्महत्या से सुशांत की मृत्यु हो गई और एक महीने बाद, उनके पिता ने रिया के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपों को लेकर खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी. 19 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच शुरू करने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को ये केस सौंप दिया. बाद में, प्रवर्तन निदेशालय और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भी मामले में अलग-अलग जांच शुरू की. अब इसी केस से जुड़े ड्रग्स मामले में रिया को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें:
कंगना के दफ्तर का 'अवैध हिस्सा' क्यों गिराया गया? BMC ने हाई कोर्ट में दी ये दलील
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
क्रिकेट
टेलीविजन
Advertisement