बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपने निजी और प्रोफेशनल जिंदगी के बारे में बताते रहे हैं. अपने फैंस को अपने बारे में बाखबर करने के लिए सोशल मीडिया पर कार्तिक अक्सर दिख जाते हैं. उनके शेयर किए गए पोस्ट के जरिए ही फैंस को पता चलता है कि इन दिनों कार्तिक क्या कर रहे हैं. उनके हिस्से में कौन सी फिल्म है और उनकी जिंदगी कैसी बीत रही है. मगर इस बार उन्होंने यूट्यूब पर लीक से हटकर एक वीडियो अपलोड किया है. वीडियो देखकर उनके फैंस उनकी जिंदगी के अनछुए पहलू से वाकिफ हो रहे हैं.
जब बीच सड़क कार्तिक ने उतारे शर्ट
यूट्यूबर पर जारी वीडियो को देखकर कार्तिक की सादगी का अंदाजा लगाया जा सकता है. दरअसल वीडियो के एक क्लिप में कार्तिक आर्यन मुंबई की बीच सड़क पर टी-शर्ट की अदला बदली करते देखे जा सकते हैं. फोटोशूट के बाद कार्तिक आर्यन को एक कार्यक्रम में जाना पड़ता है. कार ड्राइव करते हुए कार्तिक फोटोशूट के बाद कार्यक्रम के लिए निकल पड़ते हैं. अचानक उन्हें ख्याल आता है कि अब तो वेन्यू के नजदीक आ गए हैं मगर उनके पास वेन्यू के मुनासिब कपड़े नहीं हैं. ऐसे में करें तो क्या करें. फिर उनके एक दोस्त के टी शर्ट पर नजर पड़ती है. कार्तिक बिना देर किए बीच सड़क ही अपना शर्ट उतारकार दोस्त का टी शर्ट पहन लेते हैं.
फैंस अपने फेवरेट स्टार की सादगी पर फिदा
बीच सड़क कार्तिक के कपड़े अदला-बदली की ये अदा फैंस के नजदीक सादगी की मिसाल पेश कर रही है. वीडियो देखकर उनके फैंस उनकी वाहवाही करने में जुट गए हैं. अपने फेवरेट स्टार की सादगी देख फैंस को ये दृश्य खूब भा रहा है.