Alia को छोड़ Anushka Sharma की ड्रेस के साथ बच्चे की तरह खेलते दिखे Ranbir Kapoor, देखें Video
रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' और 'ऐ दिल है मुश्किल' में साथ काम कर चुके हैं. दर्शकों को दोनों की कैमिस्ट्री बेहद पसंद है. इतना ही नहीं रणबीर और अनुष्का एक-दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त भी हैं.
बॉलीवुड के सांवरिया यानी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर तो कभी फिल्मों की वजह से चर्चा में रहते हैं. अब ऐसे में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट (Alia Bhatt) नहीं बल्कि अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
दरअसल, रणबीर कपूर के इस वीडियो में उनके साथ अनुष्का शर्मा बैठी हुई हैं और रणबीर उनकी ड्रेस के साथ खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. अनुष्का के साथ ही बैठे हुए रणबीर के हाथों में अनुष्का शर्मा की ड्रेस कुछ हिस्सा नजर आ रहा है. जहां अनुष्का मीडिया के सवालों का उत्तर दे रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ रणबीर दुनिया के सवालों से बहुत दूर अपनी ही धुन में अनुष्का की ड्रेस के साथ खेल रहे हैं. रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा का ये क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और फैंस लगातार इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' और 'ऐ दिल है मुश्किल' में साथ काम कर चुके हैं. दर्शकों को दोनों की कैमिस्ट्री बेहद पसंद है. इतना ही नहीं रणबीर और अनुष्का एक-दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त भी हैं. दोनों की दोस्ती की एक झलक 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Shrama Show) के एक एपिसोड में भी देख चुके हैं, जहां दोनों अपनी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' को प्रमोट करने के लिए पहुंचे थे.
यह भी पढ़ेंः Aishwarya Rai से लेकर Akshay Kumar तक, 6 एक्टर जिन्होंने बॉलीवुड के सबसे अमीर परिवारों में की शादी