विद्या बालन ने इस फिल्म में एक फॉरेस्ट ऑफिसर का दमदार किरदार निभाया है. वहीं, विद्या ने साल 2012 में सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की थी. विद्या एक आलीशान घर में रहती हैं, जो उन्हीं की तरह क्लासी हैं. सफेद कैनवास से लेकर जूट के स्टूल और एक्सेंट कुशन और बालकनी के पास रखी लकड़ी की रॉकिंग चेयर तक ज्यादातर विद्या के घर में सफेदी रंग का प्रयोग किया गया है. 






विद्या का लिविंग रूम काफी ऑर्गनाइज्ड है. बेज कुशन सीटें और एक्सेंट लाल कढ़ाई वाले कुशन उनके लिविंग रूम में अलग ही कलर ऐड कर रहे हैं. वैसे भी विद्या आरामदायक चीजों को ही तर्जी देती हैं फिर चाहें कपड़ें हो या फर्नीचर. विद्या के घर का हर कोना अलग वाइब की पेशकश करता है.






विशाल कुशन वाला ये लाल सोफा निश्चित रूप से खूबसूरत और आरामदायक है. शाइनी साइड लैंप और सोफे के पीछे एक मिट्टी का फ्रेम एक बोल्ड स्टेटमेंट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ता. 






विद्या का घर समुद्र तट के नजदीक है जिसमें एक बालकनी है, जहां से एक्ट्रेस समुद्र की लहरों को देखने का मज़ा लेती हैं. बात करें विद्या बालन के वर्कफ्रंट की तो, अमेजॉन प्राइम वीडियो पर कल यानी शुक्रवार को उनकी फिल्म 'शेरनी' रिलीज हुई है जिसे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.


यह भी पढ़ेंः


सिंगल होकर खुश नहीं थे Ranbir Kapoor, कहा था- अकेलापन दुखी करता है