Vidya Balan ने किया बड़ा खुलासा, कहा - हमारी फिल्मों के लिए बड़ा मेल स्टार ढूंढना बहुत मुश्किल है
पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने महिला बेस्ड फिल्मों में शानदार रोल निभाकर फैन्स के दिलों पर एक गहरी छाप छोड़ी है.
![Vidya Balan ने किया बड़ा खुलासा, कहा - हमारी फिल्मों के लिए बड़ा मेल स्टार ढूंढना बहुत मुश्किल है Vidya Balan made a big disclosure said it is very difficult to find a big male star for our films Vidya Balan ने किया बड़ा खुलासा, कहा - हमारी फिल्मों के लिए बड़ा मेल स्टार ढूंढना बहुत मुश्किल है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/13/885d121097b7d525ab44af7690d0e817_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
विद्या बालन बॉलीवुड इंडस्ट्री में सफल एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल है.उन्होंने अपने अभी तक के करियर में हमेशा ही लीक से हटकर फिल्में की है. पुराने दौर में कई फिल्में ऐसी थी तो जो महिला प्रधान थी जिनमें मदर इंडिया, सीता और गीता, चालबाज, खून भरी मांग, नगीना, राजा जैसी फिल्मों में कई अभिनेत्रियों ने दमदार रोल निभाए है. वहीं बात करें इस दौर की तो कई साल पहले विद्या बालन ने द डर्टी पिक्चर और कहानी जैसी फिल्में कर सभी को ये साबित कर दिया था कि, फिल्में सिर्फ पुरूषों से ही नहीं चलती. इसके बाद उन्होंने तुम्हारी सुलु, शंकुंतल देवी जैसी फिल्में की जो फैन्स को बहुत पसंद आई.
बड़े एक्टर्स को महिला प्रधान फिल्में करना पसंद नहीं है
विद्या बालन ने ये भी कहा कि, अपनी तरह की फिल्मों के लिए एक्टर ढूंढना एक चुनौती है, मुझे ईमानदार रहना होगा. बड़े सितारों को भूल जाइए, नए एक्टर्स को भी ये लगता है कि, ओह...हम एक महिला केंद्रित फिल्म कर रहे हैं, फिर हमारी क्या अहमियत होगी?'. इसलिए, ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि, ये बदलेगा क्योंकि ये उनका नुकसान है, किसी और का नहीं. और ये सिर्फ मुझे ही नहीं, मेरी अन्य फीमेल कोस्टार को भी लगता है. मैंने उनमें से कुछ के साथ बातचीत की है और उन्हें लगता है कि हमारी फिल्मों में अभिनेताओं को लाना इतना मुश्किल नहीं होना चाहिए.
बहुत जल्द ‘शेरनी’ में दिखाई देंगी विद्या
वर्कफ्रंट की बात करें तो विद्या बालन जल्द ही ‘शेरनी’ में एक वन अधिकारी के रूप में दिखाई देंगी. जिसका निर्देशन न्यूटन फेम अमित मसुरकर ने किया है. और इसमें शरद सक्सेना और नीरज काबी हैं. इस फिल्म का डिजिटल प्रीमियर अमेजन प्राइम पर होगा.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)