विद्या बालन निर्मित पहली फिल्म 'नटखट' का प्रीमियर आज डिजिटल फिल्म फेस्टिवल में- अभिनेत्री विद्या बालन अब प्रोड्यूसर भी बन गई हैं. विद्या ने 'नटखट' नामक एक लघु फिल्म प्रोड्यूस की है. यह फिल्म आज 'वी आर वन : अ ग्लोबल फेस्टिवल' नामक डिजिटल फिल्म समारोह में प्रदर्शित की जाएगी.
विद्या ने कहा, "कोविड-19 की वजह से दुनियाभर के फिल्म फेस्टिवल कैंसिल हो गए हैं. ऐसे में 'वी आर वन' जैसे डिजिटल फेस्टिवल दर्शकों और फिल्ममेकर्स की उम्मीद बने हुए हैं. इस प्लेटफॉर्म पर अपनी फिल्म लाकर मैं खुश और उत्साहित हूं. 'नटखट' एक ऐसे मुद्दे पर बनी है, जो इस व़क्त सामयिक और जरूरी है. इसमें हमने समाज को एक बड़ा संदेश भी दिया है."
डिजिटल फिल्मों का यह फेस्टिवल यू-ट्यूब चैनल पर 10 दिनों तक आयोजित किया जाएगा. इसमें मुंबई फिल्म फेस्टिवल के अलावा बर्लिन, कान, वेनिस, संडांस, टोरंटो, न्यूयॉर्क, बीएफआई लंदन, कालोर्वी वैरी, लोकार्नो शामिल होंगे.
लैंगिक असमानता, दुष्कर्म संस्कृति और घरेलू हिंसा जैसे कई मुद्दों से निपटने के दौरान फिल्म पितृसत्ता और विषाक्त मर्दानगी को संबोधित करती है. लघु फिल्म 'नटखट' को अनुकम्पा हर्ष और शान व्यास ने लिखा है. विद्या फिल्म की निर्माता तो हैं ही, वह फिल्म में नायक की भूमिका में भी नजर आएंगी.