बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन स्टार 'शेरनी' इस हफ्ते अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में वह महिला फोरेस्ट ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं, जो अपनी पारिवारिक लाइफ और नौकरी के बीच सामंजस्य बैठाने की कोशिश करती हैं. विद्या बालन का हाल में रिलीज हुए वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' एक्ट्रेस प्रियामणि से गहरा संबंध हैं. दोनों में कजिन का रिलेशन है.
विद्या बालन ने हाल में डीएनए को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी कजिन प्रियामणि के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर बात की है. विद्या बालन ने कहा कि उन्होंने अभी तक 'द फैमिली मैन 2' नहीं देखी हैं, लेकिन बहुत जल्द ही देखेंगी. उन्होंने प्रियामणि की अदाकारी की तारीफ की लेकिन ये भी कहा कि वह अभी तक की अपनी जिंदगी में उनसे एक ही बार मिली हैं.
एक बार ही हुई है मुलाकात
विद्या बालन ने कहा,"हां, हम दोनों रिलेटिव हैं, लेकिन क्या विश्वास कर सकते हैं कि हम दोनों अबतक एक ही बार मिले हैं. हम डिस्टेंट कजिन हैं. हम एक फिल्म अवार्ड के स्टेज पर मिले थे क्योंकि हमारे परिवार एक-दूसरे के संपर्क में नहीं है. हालांकि मैं मानती हूं कि वह बहुत ही अच्छी कलाकार हैं और वह अपने लिए बहुत ही अच्छा कर रही हैं. उन्हें ऐसा करने की और शक्ति मिले."
वर्क कमिटमेंट के चलत हाथ में नहीं लिया नया प्रोजेक्ट
विद्या बालन ने इंटरव्यू में अपनी अपकमिंग फिल्म 'शेरनी' और कई प्रोजेक्ट के बारे में बात की. उन्होंने कहा 'शकुंतला देवी' के बाद उन्हें कई सारी फिल्मों के ऑफर आए लेकिन वह स्वीकार नहीं कर पाईं क्योंकि उनके पास पहले से वर्क कमिटमेंट थे. लॉकडाउन की वजह से शेरनी की शूटिंग रूकी पड़ी थी, तो पहले इसे पूरा करना था.
18 जून होगी रिलीज
बता दें कि शेरनी 18 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. फिल्म में विद्या बालन के अलावा विजय राज, नीरज काबी और शरत सक्सेना जैसे मंझे हुए कलाकार हैं.
ये भी पढ़ें-