फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ में अपने दमदार अभिनय से लोगों को दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस विद्या बालन(Vidya Balan) ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. विद्या बालन ने कहा है कि एक समय ऐसा था जब उन्हें अपने शरीर से नफरत होने लगी थी. विद्या का कहना है कि एक समय उनका बढ़ा हुआ वज़न ‘नेशनल इश्यू’ बन गया था, जिसके चलते वह काफी परेशान रहने लगी थीं.
विद्या कहती हैं कि वह नॉन फ़िल्मी बैकग्राउंड से आती हैं, ऐसे में उन्हें इन बातों के बारे में गाइड करने वाला कोई नहीं था. साथ ही विद्या ने कहा कि उन्हें हार्मोनल दिक्कत है जिसके चलते उनका वज़न बढ़ गया था. विद्या की मानें तो वह लंबे समय तक अपने शरीर से नफरत करती रहीं थीं.
हालांकि, आज ऐसा नहीं है. विद्या कहती हैं, ‘बीतते समय के साथ मुझे यह समझ आया कि यह मेरा शरीर ही है जिसकी वजह से आज मैं जिंदा हूं. जिस दिन शरीर ने ठीक ढंग से काम करना बंद कर दिया उस दिन मैं नहीं दिखूंगी. मैं अपने शरीर की बहुत आभारी हूं’. विद्या की मानें तो उन्हें अब इस बात से भी कतई फर्क नहीं पड़ता कि उनके बालों की लबाई क्या है, हाथों की थिकनेस कैसी है और हाइट कम है या ज्यादा, क्यूंकि वह अब इन सब बातों से ऊपर उठ चुकी हैं.
बताते चलें कि विद्या हाल ही शकंतुला देवी बायोपिक में नज़र आ चुकी हैं.