पिछला साल भले ही बॉलीवुड इंडस्ट्री समेत तमाम उद्योंगे के लिए अच्छा न रहा हो लेकिन साल 2021 फिल्म इंडस्ट्री के लिए लकी साबित हो रहा है. बता दें कि एक्ट्रेस विद्या बालन की शार्ट फिल्म ‘नटखट’ ऑस्कर अवॉर्ड 2021 की रेस में आगे चल रही हैं. इस शॉर्ट फिल्म में बालन ने चाइल्ड आर्टिस्ट सानिका पटेल के साथ काम किया है. वह इस फिल्म की निर्माता  भी हैं.


विद्या बालन ने सोशल मीडिया पर शेयर की खुशी


बता दें कि ‘नटखट’ का निर्देशन शान व्यास ने किया है, जो ‘मसान’ और ‘जुबान’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. वहीं रॉनी स्क्रूवाला इस फिल्म की सह-निर्माता हैं. ऑस्कर की दौड़ में फिल्म को शामिल किए जाने की खबर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए  विद्या बालन ने लिखा है, "बहुत-बहुत एक्साइटेड हूं कि हमारी फिल्म #NATKHAT 2020 आस्कर की दौड़ में शामिल हो गई है. यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है.”





नटखट 30 मिनट की शॉर्ट फिल्म है


एक अलग पोस्ट में, विद्या बालन ने शार्ट फिल्म ‘नटखट’ से एक स्निपेट शेयर किया है, जिसमें बेडटाइम स्टोरी के जरिए एक मां (विद्या) अपने बेटे (सानिका पटेल) को पितृसत्ता और जेंडर क्वालिटी के बारे में समझा रही है. ‘नटखट’ एक 30 मिनट की शॉर्ट फिल्म है. इस फिल्म के जरिए यह दर्शाया गया है कि घर वह है जहां हम उन मूल्यों को सीखते हैं जो हमें आकार देते हैं.





 ‘नटखट ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बटोरी है ख्याति


‘नटखट’ पिछले साल रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म का प्रीमियर ट्रिबेका के वी आर वन: ए ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल और फिर पिछले साल ही इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न और लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल में किया गया था. इस शॉर्ट फिल्म ने इंडियन फिल्म फेस्टिवल स्टटगार्ट में जर्मन स्टार ऑफ इंडिया अवार्ड भी जीता था.


ये भी पढ़ें


मान्यता ने लौटाए संजय दत्त के गिफ्ट किए हुए 100 करोड़ के फ्लैट, ये हैं वजह


तापसी पन्नू ने किया कंगना रनौत पर पलटवार, उनके DNA को बताया जहरीला